विज्ञापन

महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़ की शादी, दूसरे पति ने पीट-पीटकर मार डाला

बालाघाट जिले के रूपकर थाना क्षेत्र के उकवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.

महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़ की शादी, दूसरे पति ने पीट-पीटकर मार डाला

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. रूपकर थाना क्षेत्र के उकवा गांव में 15 सितंबर को हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम भी कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी और महिला की एक-दूसरे से दूसरी शादी थी.

दो बच्चे और पति को छोड़कर सीमा ने अनिल से की थी शादी

जानकारी के अनुसार, राजपुर मलाजखंड की रहने वाली आदिवासी सीमा की शादी 10 साल पहले करहु गांव के रहन वाले गोरेलाल से हुई थी, जिसके बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए. शादी के 6-7 साल बाद सीमा की जान-पहचान उकवा के प्रेमनगर निवासी छोटू उर्फ अनिल तिवारी (35) से हो गई और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. अनिल तिवारी उकवा माइन में ठेकेदारी में काम करता है.

सीमा कर ली दूसरी शादी

जब दोनों में प्रेम संबंध गहरे हो गए तो सीमा ने अपने पहले पति और बच्चों को छोड़ दिया, फिर अनिल तिवारी के साथ शादी कर ली, जबकि इससे पहले अनिल बैहर की एक लड़की से शादी कर चुका था. उसका एक लड़का भी था, लेकिन बेटे की मौत हो गई थी. इसके बाद अनिल तिवारी और उसकी पहली पत्नी में पारिवारिक विवाद बढ़ा, जिससे वह अनिल को छोड़कर चली गई. फिर उसकी मुलाकात सीमा से हुई.

ये भी पढ़ें- यहां मिला एक लाख 33 हजार 785 टन सोने का भंडार, अब बदल जाएगी एमपी के लोगों की तकदीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close