National Youth Day 2024 : हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय (Subhash Excellence School Bhopal) में विद्यार्थियों के साथ योग किया. सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी को युवा दिवस की बधाई भी दी.
स्वामी विवेकानंद जी ने जो सपना देखा था, आज वह साकार हो रहा है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 12, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में दुनिया देख रही है कि भारत आज पूरे विश्व में अपनी साख एवं धाक बना रहा है। #NationalYouthDay के शुभ अवसर पर मां भारती के महान सपूत स्वामी… pic.twitter.com/2eHI0oH2Dd
भारत आज पूरे विश्व में अपनी साख एवं धाक बना रहा है : CM मोहन यादव
युवा दिवस के अवसर पर CM मोहन यादव ने आज भोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता की, इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने जो सपना देखा था, आज वह साकार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में दुनिया देख रही है कि भारत आज पूरे विश्व में अपनी साख एवं धाक बना रहा है. राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर मां भारती के महान सपूत स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
सीएम ने आगे कहा कि अमेरिका (America) के शिकागो का वह क्षण, जब विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद जी ने स्वयं इस बात का निर्णय किया कि सनातन धर्म को जाने बिना दुनिया धर्मों को नहीं जान सकती. हम सब जानते हैं उनके सम्मेलन में जाने और आने के दौरान दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. भारत विविधताओं वाला देश है, फिर भी हजारों साल पुराने हमारे संस्कार हमें एक सूत्र में बांधे रहते हैं, ये हमें गौरवान्वित करते हैं. राष्ट्र के लिए समर्पित स्वामी विवेकानंद जी का जीवन चरित्र हमें सदैव उच्च आदर्शों को अपनाते हुए राष्ट्र के विकास की प्रेरणा प्रदान करता है.
हमारा सौभाग्य है कि अयोध्या बुला रही है और भक्त जा रहे हैं। हम सभी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वह अद्भुत दृश्य आंखों से देखेंगे।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 12, 2024
मध्यप्रदेश सरकार इस पूरे उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजेगी : CM… pic.twitter.com/09uT9m39Tz
5 लाख लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजेंगे : CM
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि अयोध्या बुला रही है और भक्त जा रहे हैं. हम सभी राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha) प्राण प्रतिष्ठा का वह अद्भुत दृश्य आंखों से देखेंगे. मध्यप्रदेश सरकार इस पूरे उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजेगी. उन्होंने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति का पावन पर्व 10 से 15 जनवरी तक मनाने का निर्णय लिया था. जिसके अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में दो दिन पूर्व हमने महिला सशक्तीकरण का कार्यक्रम किया था। कल शहडोल में भी आदिवासी भाई-बहनों के बीच मेरा बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा.
स्वच्छता पुरस्कार की दी बधाई
सीएम ने कहा कि कल मध्यप्रदेश ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में इंदौर (Indore Cleanest City) ने लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर (India's Cleanest City) होने का गौरव प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर समूचे इंदौरवासियों, जनप्रतिनिधियों, महापौर, नगर निगम एवं स्थानीय व्यवस्था के सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2016 से जो अभियान चालू किया उसमें मध्यप्रदेश की निरंतर सहभागिता रही है. स्वच्छता के क्षेत्र में देश में मध्यप्रदेश को द्वितीय स्थान पर आने पर समस्त मध्यप्रदेश वासियों को बधाई.
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पहले PM मोदी ने शुरु किया विशेष अनुष्ठान, सुनिए क्या-क्या कहा?