विज्ञापन

MP: बच्ची को गोद लेना चाहता था आरोपी, पिता ने मना किया तो मासूम का रेप किया फिर कर दिया मर्डर 

MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मासूम बच्ची से रेप और फिर मर्डर का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं उसने पुलिस को क्या बताया ? 

MP: बच्ची को गोद लेना चाहता था आरोपी, पिता ने मना किया तो मासूम का रेप किया फिर कर दिया मर्डर 

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दिल दिहालने वाली घटना सामने आई है . एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी है. वहीं अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. अपने दोस्त की बेटी को आरोपी गोद (Adopt) लेना चाहता था. दोस्त ने मना किया तो घटना को आरोपी ने अंजाम दे दिया. 

ये है मामला 

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कल शुक्रवार की सुबह छह साल की बच्ची का शव नयापुरा की पुलिया के पास मिला था . बच्ची अपने मामा के घर से रात से लापता थी. शव की सूचना पर पुलिस ने मासूम का पीएम जब चिकित्सकों की टीम से कराया तो रेप और हत्या जैसी जघन्य घटना का खुलासा हुआ .परिजनों और गुस्साए लोगों ने शव को करीब दो घंटे हरदा नर्मदापुरम हाइवे पर रख काफी आक्रोश जताया था .

परिजनों को पड़ोस में रहने वाले अजय पर शक था. जिसके आधार पुलिस ने जब अजय से सख्ती से पूछताछ की तो अजय ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए वारदात के पीछे की हकीकत बताई . 

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठेकेदार अब भी फरार, पकड़े गए आरोपी खोलेंगे पूरा राज

ऐसे दिया घटना को अंजाम 

आरोपी अजय और मासूम बिटिया के पिता के काफी अच्छे संबंध थे. दोनो दोस्त थे . अजय अपने दोस्त की बेटी को गोद लेना चाहता था.पिता से उसने गोद लेने की बात कही लेकिन पिता और उसकी मां ने मजाक समझते हुए इनकार कर दिया.जिससे आरोपी अजय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आरोपी  बच्ची को देर रात घर से उठाकर ले गया. उससे रेप किया और मौत के घाट उतारकर उसे फेंक दिया .बहरहाल इस घटना के बाद सिवनी मालवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case:  सियासत शुरू,सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया जवाब, पत्रकार बोले - राजनीति नहीं, न्याय चाहिए 

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: बीजापुर SP को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पत्रकार, NH किया जाम, बोले- आज ही आरोपियों पर भी कार्रवाई हो 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close