Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दिल दिहालने वाली घटना सामने आई है . एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी है. वहीं अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. अपने दोस्त की बेटी को आरोपी गोद (Adopt) लेना चाहता था. दोस्त ने मना किया तो घटना को आरोपी ने अंजाम दे दिया.
ये है मामला
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कल शुक्रवार की सुबह छह साल की बच्ची का शव नयापुरा की पुलिया के पास मिला था . बच्ची अपने मामा के घर से रात से लापता थी. शव की सूचना पर पुलिस ने मासूम का पीएम जब चिकित्सकों की टीम से कराया तो रेप और हत्या जैसी जघन्य घटना का खुलासा हुआ .परिजनों और गुस्साए लोगों ने शव को करीब दो घंटे हरदा नर्मदापुरम हाइवे पर रख काफी आक्रोश जताया था .
ऐसे दिया घटना को अंजाम
आरोपी अजय और मासूम बिटिया के पिता के काफी अच्छे संबंध थे. दोनो दोस्त थे . अजय अपने दोस्त की बेटी को गोद लेना चाहता था.पिता से उसने गोद लेने की बात कही लेकिन पिता और उसकी मां ने मजाक समझते हुए इनकार कर दिया.जिससे आरोपी अजय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आरोपी बच्ची को देर रात घर से उठाकर ले गया. उससे रेप किया और मौत के घाट उतारकर उसे फेंक दिया .बहरहाल इस घटना के बाद सिवनी मालवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .