विज्ञापन

नर्मदापुरम में थाना प्रभारी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, युवकों को बेल्ट से पीटा; मांगते रहे हाथ जोड़कर माफी

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखन नगर थाना प्रभारी मदन पवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दो बदमाशों की हथेलियों और तलुओं पर बेल्ट से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है.

नर्मदापुरम में थाना प्रभारी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, युवकों को बेल्ट से पीटा; मांगते रहे हाथ जोड़कर माफी

नर्मदापुरम के माखन नगर थाना प्रभारी मदन पवार का सोमवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दो बदमाशों की हथेलियों और तलुओं पर बेल्ट मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है. दोनों वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि थाना प्रभारी मदन पवार ने एक-एक कर दोनों आरोपियों की पिटाई की. सूत्रों के अनुसार, थाने में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने यह वीडियो छिपकर बनाया था.

पहले वीडियो में थाना प्रभारी एक आरोपी को जमीन पर बैठाकर उसके पैर पर जूते रखते हैं और फिर तलुओं पर बेल्ट से लगातार प्रहार करते हैं. दूसरे वीडियो में आरोपी के बाल पकड़कर बेल्ट और मुक्कों से पीटा जा रहा है.

सरपंच को दी थी हत्या की धमकी

जानकारी के अनुसार, पिटाई झेल रहा आरोपी समीर खान दिव्यांग है. वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी मदन पवार ने कहा दोनों बदमाश समीर खान उर्फ पिद्दा और विष्णु कहार क्षेत्र के शातिर अपराधी हैं. उन्होंने राजोन गांव के सरपंच को हत्या की धमकी दी थी और जीतू कीर के घर पहुंचकर हमला करने की कोशिश की थी.

समाज में गालियां देने और उपद्रव करने के कारण उन्हें समझाने के लिए सख्ती बरती गई थी. तीसरे वीडियो में एक व्यक्ति दोनों आरोपियों से कैमरे पर माफी मंगवाते हुए दिख रहा है.

माफी मांगते हुए क्या बोले

उन्हें यह कहते सुना जा सकता है "जीतू भैया, गोलू भैया, आज के बाद आपसे कोई बात नहीं करूंगा." सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष के युवकों के सामने बनवाया. इससे थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, मामले को लेकर जांच की मांग उठ रही है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close