विज्ञापन

Narmadapuram Industrial Conclave: प्रदेश को मिले 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्‍ताव, CM मोहन ने किया ये ऐलान

MP Regional Industrial Conclave: नर्मदापुरम में रिजनल इंडस्‍ट्री कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश को बहुत अच्छे निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. आंकड़ों के अनुसार, इसमें कुल 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव एमपी को प्राप्त हुए है. इस कॉन्क्लेव में प्रदेश की कुल 82 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया गया.

Narmadapuram Industrial Conclave: प्रदेश को मिले 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्‍ताव, CM मोहन ने किया ये ऐलान
RIC Narmadapuram: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

CM Mohan Yadav in Industrial Conclave: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बाहरी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में रिजनल इंडस्‍ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस खास कॉन्क्लेव में देश-विदेश से प्रतिनिधि आए थे. इसमें कुल 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए है. इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि अगले 5 साल में राज्‍य सरकार का बजट दोगुना करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उद्यमियों को प्रोत्‍साहित करने के साथ-साथ हमारी व्‍यवस्‍थाओं के बलबूते पर आईटी, टूरिज्‍म, खनन, उर्जा सहित सभी सेक्‍टर में गतिविधियों के विस्‍तार की हर संभव कोशिश होगी. प्रदेश में 52 प्राइवेट यूनिवर्सिटी संचालित हैं. इस प्रकार सभी क्षेत्रों को समन्‍वित प्रयास से हमारा लक्ष्य है कि एमपी देश का श्रेष्‍ठतम राज्‍य बने और देश-दुनिया से निवेशक तथा उद्योग समूह हमारे प्रदेश में आकर अपनी गतिविधियों को विस्‍तार दे. 

प्रदेश में कार्य संस्कृती बदलने का प्रयास-सीएम यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्‍क्‍लेव प्रदेश में कार्य संस्कृती बदलने का प्रयास है. यह कॉन्‍क्‍लेव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए राज्‍य शासन की प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है. हम प्रदेश के संतुलित और सामान्‍य विकास के लक्ष्‍य को लेकर चल रहे है. इसी उद्देश्य से प्रदेश में संभाग स्तर पर इंडस्‍ट्रीयल कॉन्‍क्‍लेव का क्रम शुरू किया गया है. औद्योगिक विकास के इन क्षेत्रीय समागमों में मुख्‍यमंत्री, मुख्‍य सचिव सहित राज्‍य शासन के प्रमुख अधिकारियों की सहभागिता हमारी प्रतिबद्धता, पार‍दर्शिता और जो कहा उसे तय समय-सीमा में कर दिखाने की भावना का परिचायक है. 

औद्योगिक ईकाइयों का किया गया भूमि-पूजन और लोकार्पण

नर्मदापुरम की इंडस्‍ट्रीयल कॉन्‍क्‍लेव में सभी सेक्‍टर मिला कर 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए है. मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने एमएसएमई प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत 1200 से अधिक इकाइयों को प्रोत्‍साहन स्‍वरूप 367 करोड़ रूपये की वित्‍तीय सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की. मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्‍थल से प्रदेश की 82 इकाइयों का वर्चुअली भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया. कुल 2585 करोड़ रुपये निवेश की इन इकाइयों से लगभग 5800 व्‍याक्तियों को रोजगार प्राप्‍त होगा. मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में 98 इकाइयों को 163 एकड भूमि के लिए आशय पत्र/आवंटन आदेश जारी किये. कुल 911 करोड़ के निवेश से लगने वाली इन इकाइयों से 4 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे. 

ये भी पढ़ें :- Krishi Chaupal Program: MP के विदिशा से कृषि चौपाल कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, शिवराज सिंह ने कहा-Lab से Land तक पहुंचेगी जानकारी

पीएम मोदी को केन-बेतवा परियोजना के भूमि-पूजन के लिए किया आमंत्रित

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने इस कॉन्क्लेव में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व और मार्गदर्शन में साल 2014 के बाद देश का परिदृष्‍य सकारात्‍मक रूप से बदला है. संपूर्ण विश्‍व में देश की विकासोन्‍मुखी आदर्श छवि निर्मित हुई है. भारत, इंगलेंड को पीछे छोड़ आज विश्‍व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है. भारत विश्‍व का सबसे युवा देश और सबसे बड़ा लोकतंत्र है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव के परिणामस्‍वरूप विश्‍व के सभी देशों को भारत की व्‍यवस्‍थाओं पर भरोसा है.' सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में नर्मदा मैया की कृपा से प्रदेश की कृषि विकास दर लगभग 25% हुई है, जो बड़ी उपलब्धि है. इस वर्ष पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) योजना पर राजस्थान के साथ समन्वित योजना पर सहमति हुई है. इसमें 70 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर स्‍वीकृति प्राप्‍त की है. इससे दोनों राज्‍य समन्‍वित रूप से जल का उपयोग कर सकते है. इससे चंबल और मालवा के कई जिलों में सिंचाई सुविधा, पेयजल आपूर्ति आदि के प्रबंध हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें :- RIC Narmadapuram: मोहासा-बाबई विकास का केंद्र, CM ने कहा-18 हजार करोड़ के निवेश से 24 हजार युवाओं को रोजगार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close