
Bijapur Anti Naxal Operations: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ सरकार और सुरक्षा बलों का एक्शन लगातार जारी है. जिला बीजापुर के नेशनल पार्क (Bijapur National Park) क्षेत्र में चलाए जा रहे संयुक्त सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, STF, कोबरा 202 और 210 और केरिपु यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने माओवादियों पर कार्रवाई करते हुए PLGA बटालियन नंबर 1 की कंपनी 2 के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सोढ़ी नक्सल लीडर माड़वी हिड़मा का सबसे करीबी साथी था. इसपर सरकार ने आठ लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
तलाशी के दौरान
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ चार जुलाई से शुरू होकर रुक-रुक कर चलती रही. पांच जुलाई को सघन तलाशी के दौरान वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, वह कई नक्सली वारदातों में शामिल था और सीसीएम माड़वी हिड़मा का करीबी सहयोगी रहा है.

सोढ़ी कन्ना के पास से बरामद हुई ये चीजें
बरामद हुई ये चीजें
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को 303 रायफल, एके-47 मैग्जीन, जिंदा राउंड, माओवादी वर्दी, वायर, डेटोनेटर, रेडियो और साहित्य सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है. इस सफलता को माओवादी संगठन की स्नाइपर क्षमताओं पर बड़ा आघात माना जा रहा है. सोढ़ी नक्सलियों का सबसे बड़ा स्नाइपर था और दूर से हमला करने में माहिर माना जाता था.
ये भी पढ़ें :- Madvi Hidma: 25 साल बाद सामने आई हिड़मा की ताजा तस्वीर, एक करोड़ का इनामी नक्सली है माड़वी
ये भी पढ़ें :- Sarpanch Murder: नक्सलियों ने पूर्व सरपंच का मर्डर कर सड़क पर फेंका शव, इलाके में भारी दहशत