विज्ञापन

RIC Shahdol: ₹32500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलें, 30000+ रोजगार के नए अवसर, CM मोहन ने क्या कहा?

RIC Shahdol: एमपी के मुखिया डॉ मोहन यादव ने शहडोल में कहा कि निवेश एवं विकास का यह महाकुंभ प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प को साकार करने में सार्थक भूमिका निभाएगा. मध्यप्रदेश शानदार रोड नेटवर्क, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश के लिए अनुकूल नीतियों, प्राकृतिक, भौगोलिक, खनिज एवं वन संपदा के साथ आप सभी निवेशकों एवं उद्योगपतियों का स्वागत करता है.

RIC Shahdol: ₹32500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलें, 30000+ रोजगार के नए अवसर, CM मोहन ने क्या कहा?
Regional Industrial Conclave Shahdol: 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल

Regional Industrial Conclave Shahdol: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 30 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इन इकाइयों में ₹572 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग 2600 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने औद्योगिक क्षेत्र गोहपारू का शिलान्यास एवं उप तहसील टप्पा में राजस्व कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के साथ "इन्वेस्ट शहडोल" पुस्तिका का विमोचन कर बधाई व शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के बाद बताया गया कि 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगभग ₹32,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. वहीं इससे 30,000 से ज्यादा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

उद्योगपतियों से CM का संवाद

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहडोल में आयोजित "Regional Industry Conclave" के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में शिलान्यास व लोकार्पित की गईं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों से संवाद कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. अवसर पर प्रदेश में 102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि आवंटन के आशय पत्र प्रदान किए. इन इकाइयों में कुल ₹3,560 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें 9500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे. सीएम ने कहा कि हमारे उद्योगपति भारत को पुनः सोने की चिड़िया के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेपर उद्योग में संभावित निवेश और नवाचार को लेकर ओरिएंट पेपर मिल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ.  सी. एस. काशीकर से वन-टू-वन मीट की. CM ने कहा मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट की पॉलिसी बेहतर है. हम हर सेक्टर में उद्योग स्थापित करने पर सब्सिडी दे रहे हैं.

CM मोहन यादव ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में, हम मध्यप्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से खेल के क्षेत्र में योगदान को लेकर क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार ने चर्चा की.

किसने क्या कहा?

श्री बजरंग पॉवर एण्‍ड इस्‍पात लि.रायपुर के एमडी नरेन्‍द्र गोयल ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रूप में ऐसे मुख्यमंत्री मिले, जो उद्योग की घर-घर गंगा ला रहे हैं. मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों की पूरी मदद और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं.

सारडा एनर्जी, रायपुर के सीएमडी कमल किशोर सारडा ने कहा कि हमारी इंडस्ट्रीज एनर्जी,एग्रीकल्चर, ग्रीन एनर्जी और मिनरल्स आधारित हैं. मैं पहली बार शहडोल आया हूं और यहां पर हमें अपार संभावनाएं नजर आईं. क्षेत्र में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कें सहित उद्योगों के लिए जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए बड़ी खबर, गेहूं खरीदी के इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

रमणीक पावर बालाघाट के एमडी हर्ष त्रिवेदी ने कहा कि हमारी इंडस्ट्री मिनरल बेस्ड है और हमें बहुत गर्व है कि मध्यप्रदेश की खनिज नीति बहुत ही प्रोग्रेसिव है, खनिज ब्लॉकों की नी​लामी में हमारा प्रदेश नंबर वन है, खदानों का पूरा डाटा ऑनलाइन है और नीतियां व प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है.इन्हीं कारणों से हमने अपना निवेश बढ़ाकर अतिरि​क्त ₹500 करोड़ तक ले जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा कि एक समय हमने मध्यप्रदेश में ₹50 करोड़ का निवेश किया था जो आज बढ़कर लगभग ₹350 करोड़ हो गया है, यह सब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व और मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों के कारण संभव हो पाया है.

यह भी पढ़ें : GIS 2025: जापान जाएंगे CM मोहन यादव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर बनेगा यह देश

यह भी पढ़ें : Regional Industry Conclave: ग्वालियर-चंबल में निवेश की असीम संभावनाएं, CM ने कहा अदाणी समूह ने रुचि दिखाई

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 49 लाख कर्मचारियों व 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close