New Agricultural Program Launch: केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), मृदा स्वास्थ कार्ड, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि (PMKSNY), जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) और आयुष्मान भारत योजना सहित जिले में क्रियान्वित सभी योजनाओं और गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान शिवराज सिंह ने नई कृषि चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया.
कृषि चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ
शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में जनप्रतिनिधियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कृषि चौपाल कार्यक्रम का पहला एपिसोड देखा. दरअसल, कृषि विभाग और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया था कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मोदी के मन बात की तर्ज पर किसानों के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होने के बाद शनिवार को डीडी किसान चैनल पर कृषि चौपाल कार्यक्रम के पहले एपिसोड का प्रसारण किया गया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि चौपाल में किसान और वैज्ञानिकों ने बैठकर चर्चा की. किसानों ने सवाल पूछे और वैज्ञानिकों ने उनके जवाब दिए.
आज विदिशा में 'कृषि चौपाल' का प्रथम एपिसोड जनप्रतिनिधि मित्रों और स्थानीय अधिकारियों के साथ देखा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2024
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा और तकनीक की पहुंच को आसान बनाएगा।
सभी किसान भाई-बहनों से भी मेरा आग्रह है कि इस कार्यक्रम से जुड़ें और लाभ… pic.twitter.com/dMLNTNABUK
'लखपति दीदी अभियान से बहनों की जिंदगी बदली'
मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लखपति दीदी अभियान में विदिशा जिले ने काफी प्रगति की है. बहनें अनेक तरह की रोजगार मूलक योजनाओं से जुड़कर अपनी आमदनी साल में एक लाख रूपये से ज्यादा कर रही हैं. उनमें और कौन-कौनसी योजनाएं जोड़ी जा सकती है, उस पर विचार किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, कृषि के क्षेत्र में सशक्तिकरण, फिर अलग-अलग योजनाओं का लाभ चाहे वो मनरेगा के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न काम हों, हमनें तय किया की उसमें भी अब प्राथमिकता तय करेंगे कि जिले के लिए कौन-कौनसे काम जरूरी हैं. मनरेगा की राशि का बेहतर उपयोग करें, क्योंकि केंद्र से भारी धनराशि मनरेगा के रूप में जिले में आती है.
ये भी पढ़ें :- RIC Narmadapuram: मोहासा-बाबई विकास का केंद्र, CM ने कहा-18 हजार करोड़ के निवेश से 24 हजार युवाओं को रोजगार
कृषि के क्षेत्र में आइडियल बनेगा विदिशा
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में आयोजित खास बैठक में कहा कि विदिशा कृषि के क्षेत्र में आइडियल बने और कृषि के साथ-साथ जो कृषि से जुड़ी गतिविधियां हैं, चाहे वो पशुपालन हो, कृषि का विविधीकरण हो, फलों की खेती, फूलों की खेती, सब्जियों की खेती, औषधि की खेती, कृषि वानिकी सहित जितने पक्ष हो सकते हैं, सभी पर विचार कर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और आगे हम कौन कौनसी योजनाएं बना सकते हैं इस पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पहले कलेक्टर की लीडरशिप में जिले के अधिकारी विचार करेंगे, जनप्रतिनिधि अपनी तरफ से उसमें योगदान देंगे और कृषि से जुड़े सभी लोगों को भी जोड़ा जाएगा.