आज 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है. हर तरफ लोगों में रामभक्ति का खुमार छाया हुआ है. प्रदेश ही नहीं देश-विदेश तक का माहौल भगवामय हो चला है. राम भक्ति को जाहिर करने के लिए सड़कों पर राम की भव्य झांकियां निकाली जा रही है. मध्य प्रदेश की ग्वालियर में भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शोभायात्रा और जुलूस निकाली गई. इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज MP के ग्वालियर जिला में पहुंचें. भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास को प्रकट करने के लिए तोमर ग्वालियर में निकाली जा रही शोभायात्रा और जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से उनकी अनेक स्मृतियां जुड़ी हैं और उन्हें वे सब आज याद आ रही है क्योंकि आज पूरे देश के लिए गौरव और उल्लास का माहौल है.
"आज जीवन का अद्भुत पल है" - तोमर
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज के सनातन धर्म मंदिर पहुंचें जिसे आज जनकपुरी नाम दिया गया है. तोमर ने वहां इंदरगंज चौराहे पर भगवान श्री राम की शोभायात्रा आरती उतारी और फिर काफी दूर तक यात्रा में पैदल भी चले. इस मौंके पर तोमर ने NDTV से खास बातचीत करते हुए कहा कि
नरेंद्र सिंह तोमर
श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से मेरी अनेक महत्वपूर्ण यादें जुड़ी हुई है. मैं निश्चित रूप से समय-समय पर उन यादों को ताजा भी करते आया हूं. आज उस आंदोलन की परिणिति इस रूप में हुई है. यह हम सबके लिए बेहद बहुत खुशी की बात है.
ये भी पढ़ें Ram Mandir Inaugration : 'विष्णु' शिवरीनारायण मंदिर में की श्रीराम की पूजा, बोले-बरसों का इंतज़ार हुआ खत्म