Indian Railway News: भारतीय रेलवे से रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर एक खास खबर है. इससे पहले आपने मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर सुना था, जिसका नाम बीजेपी की सरकार ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया था. अब यूपी के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे.
ये हैं रेलवे स्टेशनों के नाम
बता दें, उत्तरी रेलवे ने बीते दिन एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबित उत्तर प्रदेश में आठ रलवे स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे. इस निर्णय को सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया था. यह उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के स्टेशनों को प्रभावित करता है. आपको बता दें, जिन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे उनके नामों की लिस्ट में कासिमपुर हॉल्ट, जायस, मिसरौली, बनी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हॉल्ट और फुरसतगंज शामिल हैं.
इन स्टेशनों को अब इस नाम से जाना जाएगा
- अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम रखा गया.
- वजीरगंज हॉल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया.
- कासिमपुर हॉल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी कर दिया गया.
- जयस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया.
- फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया.
- मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया.
- बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस कर दिया गया.
- निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम साय का बड़ा ऐलान, ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों दिया जाएगा 3 करोड़
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम' नहीं, हालात भी बदलें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2024
… और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।
खास बात ये है कि इन रेलवे स्टेशनों के संख्यात्मक कोड वही रहेंगे. उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया. इस बात का जिक्र रेलवे के जारी आदेश में भी किया गया है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की वजह उनके हालातों को भी बदलने पर जोर देना चाहिए. रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और विकास के मामले पर निंदी की है.
ये भी पढ़ें- 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में सबसे अमीर बने गौतम अदाणी, देश में अरबपतियों की संख्या हुई 334