
Naag Nagin Ka Viral Video: शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से एक हैरत अंग्रेज मामला सामने आया है. एक किसान अक्सर अपने घर में आ रहे काले जहरीले कोबरा नाग को लेकर परेशान था. वह बार-बार उसे रेस्क्यू करवा कर जंगल में छोड़ता लेकिन वह काला कोबरा उसके घर वापस आ जाता था. इस घटनाक्रम से परेशान किसान ने जब सपेरे को बुलवाकर घर की जांच करवाई तो घर से एक नागिन भी निकली सपेरे ने कहा कि इसी नागिन की तलाश और इससे मिलने के लिए यह काला कोबरा नाग बार-बार यहां दस्तक देता था.
नाग-नागिन को जंगल में छोड़ा
सपेरे ने नाग-नागिन के जोड़े को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया तब जाकर किसान और उसके परिवार ने राहत की सांस ली. हैरान करने वाला यह मामला जिले कोलारस थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले ग्राम अनंतपुर का है.
इस गांव में रहने वाले एक किसान सतीश रघुवंशी के घर कुछ दिन पहले एक नाग निकला था. इसे परिजनों ने रेस्क्यू करवा कर जंगल में छोड़ दिया था, लेकिन यही काला नाग पिछले कुछ दिनों से फिर घर में दिखाई देने लगा इससे घर के लोगों में दहशत फैल गई थी.
सपेरे को बुलवाया तब खुला नाग के बार-बार घर आने का राज
नाग को पकड़ने के लिए इस बार नईसराय अशोकनगर के ग्राम बोसोर से विशेषज्ञ सपेरे की बुलाया गया जब सपेरे ने नाग को पकड़ने का प्रयास किया तो बोरियों के पीछे से नाग के साथ-साथ नागिन भी निकली. सपेरे का कहना था कि नाग इसी नागिन के लिए बार-बार घर में आ रहा था.
डिस्क्लेमर : NDTV ऐसी मान्यताओं और प्रथाओं को बढ़ावा नहीं देता है. इस खबर का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.