BJP Leader Murder in Katni: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में हुई भाजपा (BJP) नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि जो कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे उसके किए की सजा अवश्य भुगतना पड़ेगा.
दरअसल, मंगलवार को कटनी जिले में भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
घटना की जानकारी मिलते ही मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए…'कानून-व्यवस्था से नहीं किया जाएगा समझौता'
इस हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मैं दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने अपराधियों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे उसके उसके किए की सजा जरूर भुगतना पड़ेगा. सीएम यादव ने आगे लिखा कि घटना की जानकारी मिलते ही मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जाएंगे कटनी
उन्होंने इस हत्याकांड के बाद दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि हाल ही में जबलपुर में संभागीय बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा. प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को कटनी जाकर शोक-संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए हैं.
कटनी जिले में भाजपा नेता नीलेश रजक की हत्या की बड़ी वजह छेड़छाड़ का विरोध करना बताया जा रहा है. हत्या के आरोपी कॉलेज और स्कूल जाने वाली बालिकाओं से छेड़छाड़ किया करते थे, जिसका नीलेश रजक ने विरोध किया था.यह भी पढ़ें- CM मोहन स्थापना दिवस पर देंगे पर्यटन हेली सेवा की सौगात, पर्यटकों को लेकर भोपाल से उज्जैन रवाना होगा पहला चॉपर
इतना ही नहीं, आरोपियों ने छेड़छाड़ और छात्राओं को परेशान करने का विरोध करने पर पुलिस अधिकारी के सामने जान से मारने की धमकी तक दी थी, उसके बाद भी पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.यह भी पढ़ें- PHQ में पदस्थ महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज; सहेली के यहां से ये सब लेकर हुई फरार, CCTV फुटेज में अहम सबूत