
EOW Raids Nesws: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में रविवार को ACB और EOW की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान, बीजापुर के सहायक आयुक्त के घर पर ACB की टीम ने दबिश दी. सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित मकान में भी ACB की टीम ने मारी रेड. इसके अलावा उनके दो रिश्तेदार के घर बैलाबाजार और धरमपुरा के एक और मकान में भी ACB की टीम पहुंची.
वहीं, सुकमा जिले के कई ठिकानों पर भी ACB और EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई की. सुकमा के डीएफओ समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर ACB की छापेमारी चल रही है. सुकमा जिले के कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में भी कई ठिकानों में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि ACB और EOW की टीम रायपुर से पहुंची थी.
बीजापुर में इनके ठ्कानों पर पड़े छापे
बीजापुर में सहायक आयुक्त आनंद सिंह के यहां आर्थिक अपराध शाखा (EOW) छापामार कार्यवाही कर रही है. वही. DFO अशोक पटेल और छिंदगढ़ में ठेकेदार बबलू चौहान के घर पर भी छापे की खबर है. सहायक आयुक्त आनंद सिंह के दंतेवाड़ा कार्यकाल की भी जांच हो रही है. इसके अलावा, गीदम में शिक्षक दीपेंद्र शर्मा के घर पर भी EOW की टीम पहुंची है. घर के अंदर जांच जारी है.