विज्ञापन

पराली जलाने में भी MP नंबर एक! हरियाणा-पंजाब पीछे रह गए, यहां देखिए क्या कहते हैं आंकड़े?

Stubble Burning Data: पराली जलाने के आंकड़े अभी भी चिंताजनक हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 15 सितंबर से 18 नवंबर 2024 के बीच लगभग 27 हजार 319 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं. आइए जानते हैं MP के आंकड़ें क्या कहते हैं?

पराली जलाने में भी MP नंबर एक! हरियाणा-पंजाब पीछे रह गए, यहां देखिए क्या कहते हैं आंकड़े?

Stubble Burning News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पराली जलाना (Stubble Burning in MP) एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है, जिससे यह देश में इस मामले में नंबर 1 राज्य बन गया है. चंबल से ग्वालियर और बुंदेलखंड से भोपाल के पास नर्मदापुरम तक, खेतों से उठते धुएं के गुबार न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर रहे हैं. सरकार के प्रयासों के बावजूद, किसान आर्थिक और प्रबंधन संबंधी चुनौतियों का हवाला देकर पराली जलाना जारी रख रहे हैं.

ये आंकड़ें चौंकाते हैं

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR Report) की रिपोर्ट के हालिया आंकड़े चौंकाते हैं, क्योंकि देश के जिन दो प्रदेशों के 10 जिले हवा का जमकर खराब कर रहे हैं, उनमें मध्य प्रदेश के 6 जिले हैं. ताजा आंकड़ें बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पराली के मामले एमपी के श्योपुर में सामने आए हैं. एमपी के गुना जिले में इस साल 619 मामले रिकॉर्ड किए गए, जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है. 

15 सितंबर से 18 नवंबर 2024 के बीच के जो आंकड़े हैं वो बताते हैं कि हमारे देश में इस अवधि के दौरान लगभग 27 हजार 319 मामले देखने को मिले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब व एमपी के दस जिलों में देश में सबसे ज्यादा पराली जलाई जा रही है. सबसे ज्यादा पराली के मामले मध्य प्रदेश के श्योपुर में रिकॉर्ड किए गए हैं.

अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार MP में 15 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच पराली जलाने की जो घटनाएं सामने आईं उनमें सर्वाधिक 489 श्योपुर में दर्ज की गईं. जबलपुर में 275 घटनाएं हुईं तो ग्वालियर, नर्मदापुरम्, सतना, दतिया जैसे जिलों में लगभग 150-150 घटनाएं दर्ज की गईं. यह आंकड़ें पंजाब और हरियाणा जैसे कृषि प्रधान प्रदेशों से भी अधिक हैं.

नेता आमने-सामने

पराली जलाने की वजह से दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने खराब हवा के लिए मध्य प्रदेश में जलाई जा रही पराली को भी जिम्मेदार ठहराया है, वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा ने आतिशी को कहा है कि दिल्ली की सीएम एमपी आ जाएं, यहां की हवा देश में सबसे साफ है.

यह भी पढ़ें : Air Pollution: पराली की समस्या को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह की बैठक, पर्यावरण मंत्रियों से हुई से बात

यह भी पढ़ें : Dindori News: फ्री बीज के लिए चक्कर काट रहे हैं किसान, इन शर्तों से अन्नदाता परेशान

यह भी पढ़ें : MP में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री, CM मोहन ने किया ऐलान, तारीफ में यह सब कह दिया

यह भी पढ़ें : MP में युवक ने चुराया पानी का टैंकर, वजह जानकार रह जाएंगे दंग, पुलिस ने ऐसे दबोचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close