विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2024

MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन समाप्त, ढाई घंटे तक कलेक्टर से बातचीत के बाद स्टूडेंट ने लिया ये फैसला

MPPSC Student Protest: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एमपीपीएससी के करीब 2 हजार से अधिक छात्र बीते 89 घंटे से आयोग मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे थे. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद छात्र देर रात तक धरने पर बैठे रहे.

MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन समाप्त, ढाई घंटे तक कलेक्टर से बातचीत के बाद स्टूडेंट ने लिया ये फैसला

MPPSC Student Protest ends: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के सामने अभ्यर्थियों का चार दिन से चल रहा धरना-प्रदर्शन आखिरकार रविवार को समाप्त हो गया है. धरना-प्रदर्शन आज सुबह 5 बजे समाप्त हुआ है. छात्रों ने कलेक्टर से ढाई घंटे तक बातचीत करने के बाद ये फैसला लिया. इस धरना-प्रदर्शन में प्रदेशभर के 2 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे.बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की 3 मांगों को पूरा करने के लिए तैयार है. 

जानें आयोग कौन सी है तीन मांगे करेगी पूरी

1. कॉपी चेक करने देंगे.

2. 87-13 खत्म करेंगे.

3. पेपर में कोई भी गलती न हो. 

कलेक्टर ने छात्रों से ढाई घंटे तक की बातचीत

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इन सभी मांगों के लिए समिति बनाएगी. दरअसल, शनिवार-रविवार की देर रात करीब 3 बजे कलेक्टर आशीष सिंह प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने छात्रों से करीब ढाई घंटे तक बातचीत की, जिसके बाद कलेक्टर ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि कुछ मांगे कोर्ट में विचाराधीन हैं. 

89 घंटे तक चला विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि शनिवार को आमरण अनशन पर बैठे छात्र अरविंद सिंह भदौरिया की हालत बिगड़ गई थी. हालांकि ड्रिप लगाने के बाद उनकी हालत में सुधार हो गई है.

अभ्यर्थी सीएम मोहन यादव से करेंगे मुलाकात

इधर, आंदोलन समाप्त होने के बाद एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात के लिए भोपाल रवाना हुए हैं. 

ये भी पढ़े: MP के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close