MPPSC Mains 2022 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. देवास (Dewas) की रहने वाली दीपिका पाटीदार (Deepika Patidar) ने इसमें टॉप कर प्रदेश का नाम रोशन किया. उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
दीपिका ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि यह सफर आसान नहीं था. "मैंने 2016 में पीएससी की तैयारी शुरू की थी. पांचवें अटेम्प्ट में यह मुकाम हासिल हुआ." इंदौर के होस्टल में रहते हुए उन्होंने 2019 से पढ़ाई की और खुद को लक्ष्य के प्रति समर्पित रखा. उन्होंने कहा, "यह मेरी छह साल की मेहनत का परिणाम है."
लड़कियों के लिए प्रेरणा बनीं दीपिका
दीपिका ने लड़कियों को प्रेरित करते हुए कहा, "अगर आप कोई सपना देखती हैं, तो उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें. सफलता जरूर मिलेगी." उन्होंने बताया कि उनका सफर संघर्षों से भरा रहा, लेकिन दृढ़ निश्चय ने उन्हें आगे बढ़ाया.
यूपीएससी से एमपीपीएससी तक का सफर
दीपिका ने पहले यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी और इसके लिए एक साल तक दिल्ली में रहीं. यूपीएससी के बाद उन्होंने पीएससी पर ध्यान केंद्रित किया. 2018 में पहला इंटरव्यू दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिरकार 2022 में उन्होंने 1,575 में से 902.75 अंक प्राप्त कर टॉप किया.
पारिवारिक पृष्ठभूमि और प्रेरणा
दीपिका जामगोद गांव की निवासी हैं और उनके पिता जनपद पंचायत सोनकच्छ में सचिव हैं. उन्होंने इंदौर में रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की. उनके संघर्ष और मेहनत ने उन्हें प्रदेश में एक मिसाल बना दिया है.
टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बनाई जगह
मध्य प्रदेश पीएससी 2022 की परीक्षा में दीपिका के अलावा टॉप 10 में 6 लड़कियों ने जगह बनाई. यह सफलता यह दर्शाती है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं.
दीपिका का संदेश
दीपिका कहती है कि हर सपने को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत और संयम का साथ जरूरी है. चुनौतियां आएंगी, लेकिन दृढ़ निश्चय से सब कुछ संभव है.
यह भी पढ़ें- MPPSC Result 2022: एक ही गांव के दो युवाओं ने मारी बाजी, दिलचस्प है गौरव और आकाश के अफसर बनने की कहानी
दीपिका की सफलता से प्रदेश को गर्व
दीपिका पाटीदार की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को गर्व महसूस कराया है. उनकी यह कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्षरत हैं.
यह भी पढ़ें- ऑटो चालक की लाडली बनेगी डिप्टी कलेक्टर, दो सगी बहनों समेत रीवा की तीन बेटियों ने किया कमाल