विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2023

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में बढ़ी सर्दी, रात में 14 डिग्री तक पहुंचा तापमान

MP Weather News: मध्‍य प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं नवंबर के पहले हफ्ते से प्रदेश में और ठंड बढ़ जाएगी.

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में बढ़ी सर्दी, रात में 14 डिग्री तक पहुंचा तापमान

MP Weather Update: मध्य प्रदेश का मौसम अब बदल (Madhya Pradesh Weather Update) गया है. प्रदेश में अब दिन में मीठी धूप तो रात को गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. इस बदले मौसम के मिजाज के बीच बीती रात छिंदवाड़ा की सबसे ठंडी रात रही और यहां पारा 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस  (Western Disturbance) एक्टिव है. जिससे अक्टूबर में मौसम का मिजाज खुशनुमा रहेगा, लेकिन नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड बढ़ जाएगी.

मध्‍य प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, पारा 14 डिग्री तक गिरा

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है जिसका सीधा असर कम होते तापमान में देखने को मिल रहा है. दरअसल, रात में गुलाबी ठंड और दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो एक हफ्ते तक मौसन ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि उसके बाद सर्दी में इजाफा होगा. वहीं प्रदेश के चट्‌टानी और जंगली इलाकों में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पचमढ़ी, रीवा, उमरिया, मलांजखंड और मंडला में रात में अच्छी ठंड हो रही है.

बीते 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) रतलाम और टीकमगढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14.1 डिग्री सेल्सियस मलांझखंड और छिंदवाड़ा में दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े: उज्जैन रेप पीड़िता को मदद में सिर्फ1500 रुपए मिलने से भड़कीं स्वाति मालीवाल, CM शिवराज को लिखी चिट्ठी

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को नरसिंहपुर 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उज्जैन 32.8 डिग्री सेल्सियस,  ग्वालियर 32.6 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 32.3 डिग्री सेल्सियस , भोपाल में तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस इंदौर 31.7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर 30.8 डिग्री सेल्सियस, रायसेन 30.8 डिग्री सेल्सियस और छिंदवाड़ा 30.0 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े: Raveena Tondon Birthday: सलमान के साथ करियर की शुरुआत, 'पत्थर के फूल' से रवीना कैसे बनीं 'मस्त-मस्त गर्ल'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close