विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

MP Weather: इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानते हैं आज किन जिलों में जारी किया गया है अलर्ट.

MP Weather: इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने के आसार हैं.
भोपाल:

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए शनिवार यानी 23 सितंबर को अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे से  झारखंड के पश्चिमी हिस्सें में कमजोर निम्न दाब क्षेत्र (Madhya Pradesh Weather) सक्रिय था जो अब खत्म हो चुका है. 

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मानसून लो लाइन जैसलमेर से शिवपुरी और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों से होकर गुजर रही है. इसके अलावा ट्रफ लाइन बिहार से मध्य महाराष्ट्र होते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश से गुजर रही है. जिसके कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश भोपाल संभाग, इंदौर संभाग में और नर्मदा पुरम संभाग के कई जगहों में मध्यम से भारी वर्षा, जबकि कुछ जगहों पर अति भारी बारिश (Madhya Pradesh Weather) हुई है.

बता दें कि इस दौरान सीहोर में 14 से 15 सेमी. वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग और शहडोल संभाग से सटे हुए हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं आने वाले 24 घंटे की बात करें तो आज से यह सिस्टम कमजोर हो चुका है इसलिए प्रदेश में बारिश की बहुत ज्यादा असर देखने के लिए मिलेगा.

बारिश के बाद उमस से परेशान लोग

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वातावरण में ठंडक देखने को मिल रही थी, लेकिन बारिश का दौर जैसे जैसे कम होता जा रहा है तापमान उतना बढ़ता जा रहा है जो कि अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. उमस होने के कारण लोगों को घर से बाहर निकालने में काफी परेशानी हो रही है. 

ये भी पढे़: Top Event In MP-CG : पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन में शामिल होंगे CM शिवराज, रायपुर में जुटेंगे छत्तीसगढ़ी साहित्यकार 

प्रदेश के किन शहरों में कितनी हुई बारिश

आष्टा 15(सेमी), सीहोर 11(सेमी), मालांजखंड 10(सेमी), कन्नींद 9(सेमी), लहार 8(सेमी), शेगांव 8(सेमी), बुरहानपुर 8(सेमी), धनौरा 8(सेमी), नैनपुर 8(सेमी), मेहदवानी 8(सेमी), पांढुर्ना 7(सेमी), भगवानपुरा 7(सेमी), सतवास 7(सेमी), गोगावां 7(सेमी),  बैरागढ़ 7(सेमी), मवई 6(सेमी),  केवलारी 6(सेमी), बैहर 5(सेमी), वेंकटनगर 5(सेमी), नर्मदापुरम 5 (सेमी), बदरवास 5(सेमी), नसरुल्लागंज 5(सेमी), खरगोन 5(सेमी), बिछिया 4(सेमी), बिरसा 4(सेमी), नारायणगंज 4(सेमी), तिरोड़ी 4(सेमी ),सौसर 4(सेमी),  बिछुआ 4(सेमी),  रेहटी 4(सेमी),  नेपानगर 4(सेमी),  नवीबाग 4(सेमी), बैतूल 4(सेमी), भीकनगांव 4(सेमी), बाड़ी 4(सेमी), हरसूद 4 (सेमी) तक वर्षा दर्ज की गई.

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

पिछले 24 घंटो के दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और रीवा, चम्बल, सागर में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

इन जिलों में हो सकती है बारिश 

उज्जैन, रतलाम, मंडला, कान्हा, बालाघाट, सिवनी और आगर में बिजली के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. साथ ही मंदसौर/गांधी सागर, शाजापुर, महाकालेश्वर, धोलावाड, राजगढ़, उत्तरी सीहोर, रायसेन में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. सागर, नीमच, छिंदवाड़ा/पेंच और डिंडोरी और गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर/एपी, विदिशा, भोपाल, बैरागढ़ एपी, नरसिंगपुर, नर्मदापुरम, देवास, श्योपुर कलां, उमरिया, जबलपुर, एपी, शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली, दमोह और कटनी जिले में आज रात बिजली के साथ हल्की आंधी आ सकती है.

येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने विदिशा, भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, मंदसौर, शाजापुर, आगर, भिंड, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, सागर में कहीं कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सीहोर, देवास, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़े: झील से घिरा वो आलीशान होटल, जहां हो रही है Raghav-Parineeti की शादी; जानें अंदर से दिखता है कैसा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close