
MP Weather Report Today: मध्य प्रदेश के 17 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है. रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है. वहीं जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच बारिश होने की संभावना है. साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की एक्टिविटी के चलते एमपी के पूर्वी हिस्से में बारिश का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग का क्या कहना है?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र की तरफ से जारी ताजा मौसम बुलेटिन के अनुसार, मध्य भारत, विशेष रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वर्तमान में हल्की बारिश हो रही है, तथा कुछ जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई, जहां कुछ इलाकों में बादलों के साथ हल्की बारिश हुई. इस बीच भारी बारिश की कोई सूचना नहीं है. इस अवधि के लिए कुल वर्षा का स्तर मौसमी औसत से कम बना हुआ है. दोनों राज्यों में दिन का तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आनी शुरू हो गई है.
यहां रात का तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून में बदलाव हो रहा है और आने वाले दिनों में आसमान साफ और शुष्क मौसम की उम्मीद की जा सकती है. अधिकारियों ने नागरिकों को आधिकारिक मौसम विभाग चैनलों के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दी है.