
Weather Forecast in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में अगले 2-3 दिनों तक बारिश होने और ओले गिरने को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में कटनी (Katni) जिले में सुबह से ही आसमानों में बादल छाए हैं, थोड़ी देर बारिश भी हुई, जिससे किसान फसल खराब होने से परेशान हैं. अगर और बारिश हुई, तो खेतों में रखी-कटी फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी.
बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान: परेशान किसान
कटनी के किसान नरेश यादव ने बताया कि गेहूं और चना अभी खेतों में बोआ है. बारिश होने से पूरा खराब हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर खेतों में फसल खड़ी हो और बारिश हो जाए, तो नुकसान कम होगा. लेकिन, यदि फसल खेतों में कट जाए, तो बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान होगा. इससे अनाज काला पड़ जाएगा. वहीं, महिला किसान ने बताया कि उन्होंने गेहूं और चना की खेती की है, जो कटने के बाद ढेर लगाकर रखी है. लेकिन, बारिश और होगी तो नुकसान होगा.

बारिश से किसानों की बढ़ रही चिंता
ये भी पढ़ें :- देर रात खेत में लगी भीषण आग, देखते-देखते राख हुई 100 बीघा गेहूं की फसल
मौसम विभाग का अनुमान
मध्य प्रदेश में मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. पिछले दिनों विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया था. एमपी में मौसम विभाग के अनुमान की बात करें, तो पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बारिश हुई. इसको लेकर आने वाले 2-3 दिनों के लिए विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बुधवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर और बैतूल जिले में कई एमएम तक बारिश हुई.
ये भी पढ़ें :- एंबुलेंस में मृत पाए गए दो गोवंश, तस्करों का कारनामा आया सामने