विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2025

MP Weather: बेमौसम बारिश से खराब हो रही खेतों में कटी फसल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Rain in MP: एमपी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. गर्मी के बीच यहां बारिश होने के कारण लोग परेशान है. कटनी में बारिश होने के कारण खेत में कटी फसल खराब हो रही है. आइए आपको मौसम और इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

MP Weather: बेमौसम बारिश से खराब हो रही खेतों में कटी फसल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
किसानों को झेलनी पड़ रही मौसम की मार

Weather Forecast in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में अगले 2-3 दिनों तक बारिश होने और ओले गिरने को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में कटनी (Katni) जिले में सुबह से ही आसमानों में बादल छाए हैं, थोड़ी देर बारिश भी हुई, जिससे किसान फसल खराब होने से परेशान हैं. अगर और बारिश हुई, तो खेतों में रखी-कटी फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी.

इन दिनों एमपी के किसानों के खेतों में गेहूं, चना और सरसों की फसल पूरी तरह से पक चुकी है. कुछ खेतों में किसानों ने कटाई भी शुरू कर दी है, जिससे कटे हुए फसलों में गेहूं और चना में पानी से खराब होने की चिंता किसानों को सता रही है.

बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान: परेशान किसान

कटनी के किसान नरेश यादव ने बताया कि गेहूं और चना अभी खेतों में बोआ है. बारिश होने से पूरा खराब हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर खेतों में फसल खड़ी हो और बारिश हो जाए, तो नुकसान कम होगा. लेकिन, यदि फसल खेतों में कट जाए, तो बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान होगा. इससे अनाज काला पड़ जाएगा. वहीं, महिला किसान ने बताया कि उन्होंने गेहूं और चना की खेती की है, जो कटने के बाद ढेर लगाकर रखी है. लेकिन, बारिश और होगी तो नुकसान होगा.

बारिश से किसानों की बढ़ रही चिंता

बारिश से किसानों की बढ़ रही चिंता

ये भी पढ़ें :- देर रात खेत में लगी भीषण आग, देखते-देखते राख हुई 100 बीघा गेहूं की फसल

मौसम विभाग का अनुमान

मध्य प्रदेश में मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. पिछले दिनों विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया था. एमपी में मौसम विभाग के अनुमान की बात करें, तो पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बारिश हुई. इसको लेकर आने वाले 2-3 दिनों के लिए विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बुधवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर और बैतूल जिले में कई एमएम तक बारिश हुई.

ये भी पढ़ें :- एंबुलेंस में मृत पाए गए दो गोवंश, तस्करों का कारनामा आया सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close