विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Weather News : एक-दो दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना, जानिए कब से पड़ेगी तेज ठंड?

MP Weather Report : पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए तो 28.4 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 7 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया है.

Read Time: 3 min
MP Weather News : एक-दो दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना, जानिए कब से पड़ेगी तेज ठंड?

Madhya Pradesh Weather Update : मध्य प्रदेश में दिसम्बर महीने में मौसम में लगातार बदलाव होने के बाद अब इस माह का पहला पखवाड़ा बीत चुका है. रात का पारा 24 घंटे के दौरान लुढ़का है. पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 0.6 डिग्री गिरावट के साथ 26.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 0.7 डिग्री गिरावट के साथ 10.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक रहा. सुबह 6 बजे के करीब 10.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो करीब आधा घंटे तक स्थिर रहा, वहीं सुबह की आर्द्रता 92 फीसदी रही. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अगले एक-दो दिन तक दिन और रात के तापमान में ऐसा ही उतार-चढ़ाव होने की संभावना है. विभाग का कहना है कि जब तक कोई बड़ा मौसमी सिस्टम यहां के मौसम को प्रभावित नहीं करता तब तक बड़ा बदलाव आने के आसार कम है.

हालांकि 20 दिसंबर के बाद से प्रदेश में तेज ठंड पड़ने के आसार हैं. इस दौरान उत्तर भारत की तरफ से आ रही सरजा हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. वहीं ग्वालियर,दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, और निवाड़ी जिलों में आज भी कहीं-कहीं पर हलका कोहरा छाएं रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान

पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए तो 28.4 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 7 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया है.

बीते दिन ऐसा रहा मौसम

भोपाल (Bhopal Weather)- अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री.  इंदौर (Indore Weather)- अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री. जबलपुर (Jabalpur Weather)- अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री. खरगांव (Khargaon Weather)- अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री. खजुराहो (Khajuraho Weather)- अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री. गुना (Guna Weather) - अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री.  छिंदवाड़ा (Chhindwara Weather)-  अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री. खरगोन (Khargon Weather)- अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री. दमोह (Damoh Weather)- अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री. रीवा (Reva Weather)- अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री.  सागर (Sagar Weather) - अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री. मलाझखण्ड (Malanjhkhand Weather) - अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री.

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! जानिए सरकार के नए नियमों में कितना लगेगा जुर्माना
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close