विज्ञापन

MP Weather : मध्य प्रदेश में अचानक बदला मौसम, भोपाल में चली तेज आंधी, इन जिलों में बारिश की संभावना

MP Weather News : मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम अचानक से बदल गया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज आंधी चली है. कई जगह पेड़ गिरे हैं. वहीं, अन्य जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

MP Weather : मध्य प्रदेश में अचानक बदला मौसम, भोपाल में चली तेज आंधी, इन जिलों में बारिश की संभावना
(फाइल फोटो)

Madhya Pradesh Weather :  मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट बदली है. प्रदेश के राजधानी की बात करें तो जहां दिन-भर मौसम सामान्य रहा. दिनभर लोगों को गर्मी का एहसास होता रहा है. वहीं, रात करीब 9.30 बजे तेज आंधी चलने लगी. आंधी की वजह से कोलार, मंदाकिनी, बावड़ियांकला, सर्वधर्म, अवधपुरी, शाहपुरा, कटारा, होशंगाबाद रोड, अयोध्या बायपास समेत अन्य जगहों का जन जीवन प्रभावित हुआ. इस दौरान कई जगह बिजली गुल हो गई. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में गुरुवार रात आई आंधी की रफ्तार करीब 40 KM प्रति घंटा थी.

राजगढ़, रायसेन में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. हालांकि, इस बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भोपाल संभाग, इंदौर संभाग समेत प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 

प्रदेश के इन-इन जिलों में बारिश की संभावना 

उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, मैहर, विदिशा, सीहोर,सागर, नरसिंहपुर, रायसेन,रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार में भी बारिश की संभावना है. बुधवार को धार में हुई तेज बारिश के दौरान खेत में काम कर रही एक गर्भवती महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी. वहीं, सागर में तेज हवाओं की वजह से कई मकानों के छप्पर उड़ गए थे. 

'साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी'

मौसम विशेषज्ञ अरुण शर्मा ने मीडिया को बताया कि एक ट्रफ एमपी के ऊपर से गुजर रहा है. साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की गतिविधियां भी हैं, जिसकी वजह एमपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चल रहा है. कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है.

यहां... 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक आंधी चल सकती है

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम में करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. वहीं, चंबल समेत बुंदेलखंड बेल्ट में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों की सुविधा में इजाफा, 26 मई से सातों दिन चलेगी ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मंत्री सिंधिया ने लिखा था पत्र

ये भी पढ़ें-  'वापस ऑफिस मत आना, ताला लगा रहा हूं', पार्षद ने नगर पालिका ऑफिस में जमकर किया हंगामा, एफआईआर दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close