
Shivpuri Gwalior Bhopal Superfast Express : रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब हर दिन रफ्तार भरेगी. 26 मई से यह ट्रेन सातों दिन रफ्तार भरेगी. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दी है. इससे चंबल से भोपाल आने-जाने वाले यात्रियों का सफर और भी सरल हो पाएगा. शिवपुरी-ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के लोगों को इस सुविधा का बड़ा लाभ मिलेगा.
बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस ट्रेन को सातों दिन चलाने को लेकर पहल की थी. इसके बाद भारतीय रेलवे ने अहम निर्णय लेते हुए शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अब सप्ताह के सातों दिन संचालित करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अब तक सप्ताह में केवल पांच दिन चलाई जा रही थी. इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह नई व्यवस्था 26 मई 2025 से प्रभावी होगी.
रेल यात्रियों के खिले चेहरे
कुछ समय पहले गुना के रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनुराग शर्मा द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें गुना क्षेत्र की रेल आवश्यकताओं को रेखांकित किया गया था. विशेष रूप से ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12197/12198) को भी प्रतिदिन चलाने की मांग उस पत्र में प्रमुखता से उठाई गई थी.इस खुशखबरी पर रेल यात्रियों ने खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- Agniveer : 3000 अग्निवीरों ने दुश्मन के दांत किए थे खट्टे, 'ऑपरेशन सिंदूर' में निभाई बड़ी भूमिका
सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र
सिंधिया ने अनुराग शर्मा के पत्र को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री को तत्काल पत्र लिखा और संबंधित रेल सेवाओं की बहाली व विस्तार के लिए आग्रह किया था. जिस पर रेल मंत्रालय ने त्वरित निर्णय लेते हुए ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में सातों दिन चलाने की आधिकारिक स्वीकृति प्रदान की है.
सिंधिया ने जताया रेल मंत्री का आभार
रेलवे बोर्ड ने इस निर्णय पर केंद्रीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें- एमपी में तुर्किये की इस कंपनी का ठेका रद्द, इंदौर BRTS में कर रही थी ये काम