Khandwa Weather: पूरे देश में मौसम ने करवट ली हुई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का खंडवा जिला इन दिनों सबसे गर्म शहरों में से एक बना हुआ है. खंडवा का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी पार हो चुका है. शुक्रवार को भी यहीं हालात रहा. बाजार से भीड़ नदारद रही, धूप के कारण लोग छाव का सहारा लेते नजर आए.
इधर, भीषण गर्मी (Heat Waves in MP) को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) भी हरकत में आया और स्कूलों के समय में बदलाव (MP School Timing Changed) किया है. खंडवा में अब स्कूलों का समय बदल दिया गया है. जिले में सभी स्कूलों का संचालन सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किए जाने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें :- Satna: दूध लेने गई ढाई साल की मासूम का हुआ अपहरण, कुछ ही घंटों में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक ही शिफ्ट में संचालित होंगे सभी स्कूल
जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने बताया कि प्राइवेट और सरकारी, दोनों सेक्टर की स्कूलों का संचालन सुबह 7.30 बजे से होगा. इसका बंद होने का समय दोपहर 12.30 बजे से पहले का रहेगा. समय में फेरबदल के कारण स्कूलों को एक ही शिफ्ट में कक्षाएं संचालित करनी पड़ेगी. बता दें कि ये नया टाइम टेबल 20 अप्रैल से लागू रहेगा. डीईओ ने सभी बीईओ, बीआरसी और स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए कि समय का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें :- Koriya: जिला अस्पताल में शाम के समय OPD में नहीं बैठते डॉक्टर, सुबह भी हो रही लापरवाही