
Urban Administration Departmen Transfer List: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन कुछ न कुछ अजब-गजब होता रहता है. हालियl मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले का है. जहां नगरीय प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर लिस्ट में ऐसे कर्मचारी का नाम डाल दिया, जिसकी मौत 4 महीने पहले हो चुकी है. मृतक सहायक राजस्व निरीक्षक (Assistant Revenue Inspector) के पद पर कार्यरत था. पहले ये कर्मचारी छतपुर जिले के हरपालपुर नगर पंचायत में पदस्थ थे. लेकिन अब स्वर्गीय सुनील तिवारी का तबादला नगर पंचायत लिधौरा में कर दिया गया. इस कारनामे के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन को यह भी नहीं पता कि उनके विभाग का कौन कर्मचारी मृत है और कौन जिंदा है.
मई में हो गई थी मौत
सुनील तिवारी की मौत 7 मई 2024 को हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी. फिर भी नगरीय प्रशासन विभाग की ट्रांसफर लिस्ट में इनका नाम शामिल है. इस बात की पोल 27 सितंबर को उस समय खुल गई, जब नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय के द्वारा निकाली गई ट्रांसफर लिस्ट में इनका नाम दिखा. इसको देखकर सभी चौंक गए. लिस्ट में 14 कर्मचारियों ने नाम हैं, जिसमें 9वें नंबर सुनील तिवारी का नाम हैं, जो हरपालपुर नगर पंचायत में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पोस्टेड थे.

Transfer List: मृतक का कर दिया तबादला
कांग्रेस विधायक ने कहा दोषी पर एक्शन हो
वहीं इस मामले को लेकर खरगापुर की कांग्रेस विधायक चंदा रानी गौर ने मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अंधी-बहरी सरकार चल रही है. इनको यही पता नहीं कि उनके कर्मचारी जिंदा है या परलोक सिधार गए. सुनील तिवारी जी की 4 महीने पहले मौत हो गई और उनका तबादला कर सरकार ने अपनी ओछी सोच का परिचय दिया है. इस मामले की जांच होनी चाहिए, इसमें जो भी अधिकारी दोषी हो उस पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Bhopal Metro: दूर हुई बड़ी बाधा, अब न रूट बदलेगा न लागत बढ़ेगी, PWD-मेट्रो के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें : CG News: यहां है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अमृत सरोवर, इस काम से बढ़ी पंचायत की आय, इस दिन से जल महोत्सव
यह भी पढ़ें : Good News: दीपावली और छठ में टिकट के लिए हैं परेशान, 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ ऐलान
यह भी पढ़ें : Police Constable Recruitment: फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव, CM मोहन यादव ने कैंडिडेट्स से ये कहा