विज्ञापन

MP में आधी रात हुआ 7 आईपीएस अफसर का तबादला, ADG और IG स्तर के अधिकारी भी भेजे गए इधर से उधर

MP IPS Transfer List: गृह विभाग की ओर से देर रात जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची में सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है. इनमें सीनियर आईपीएस राजाबाबू सिंह, डीपी गुप्ता, केपी व्यंकटेश्वर राव और इरशाद वली की भूमिका में बदलाव किया गया है.

MP में आधी रात हुआ 7 आईपीएस अफसर का तबादला, ADG और IG स्तर के अधिकारी भी भेजे गए इधर से उधर
INCLUDING ADG AND IG LEVEL OFFICERS SEVEN IPS OFFICERS HAS BEEN TRANSFERRED IN MP

MP IPS Transfer List:  मध्य प्रदेश में बुधवार देर रात कुल 7 आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर दिया गया है. ट्रांसफर किए सात आईपीएस अधिकारियों में एडीजी और आईजी स्तर के अफसर भी शामिल हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से इधर से उधर भेज दिया गया है. ट्रांसफर सूची में शामिल कई सीनियर अफसरों की भूमिका में बदलाव किया गया है. 

गृह विभाग की ओर से देर रात जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची में सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है. इनमें सीनियर आईपीएस राजाबाबू सिंह, डीपी गुप्ता, केपी व्यंकटेश्वर राव और इरशाद वली की भूमिका में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें-कफ सिरप कांड के बाद जागी सरकार, केंद्र को भेजा 211 करोड़ का प्रस्ताव, अब हर जिले में खुलेगा ड्रग जांच केंद्र

राजाबाबू सिंह से वापस ली गई ADG शिकायत और मानवाधिकार की जिम्मेदारी 

ADG प्रशिक्षण पीएचक्यू  शिकायत व मानव अधिकार पीएचक्यू (अतिरिक्त प्रभार) राजाबाबू सिंह को ADG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनसे ADG शिकायत और मानवाधिकार की जिम्मेदारी वापस ले ली गई. IG एसएएफ पीएचक्यू इरशाद वली को IG एसएएफ भोपाल रेंज व IG एसएएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

गृह विभाग की ओर जारी की गई ट्रांसफर आईपीएस अधिकारियों की सूची

गृह विभाग की ओर जारी की गई ट्रांसफर आईपीएस अधिकारियों की सूची

देव प्रकाश गुप्ता की बढ़ी जिम्मेदारी, सामुदायिक पुलिसिंग का सौंपा अतिरिक्त प्रभार

गृह विभाग द्वारा आदेश के मुताबिक आईपीएस देव प्रकाश गुप्ता को एडीजी मानव अधिकार, शिकायत पीएचक्यू की जिम्मेदारी के साथ एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी, पुलिस मैन्युअल, आरएंडडी और पुलिस सुधार पीएचक्यू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं.

ये भी पढ़ें-रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे

ADG प्रशिक्षण पीएचक्यू शिकायत व मानव अधिकार पीएचक्यू (अतिरिक्त प्रभार) राजाबाबू सिंह को ADG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. IG एसएएफ पीएचक्यू इरशाद वली को IG एसएएफ भोपाल रेंज व IG एसएएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

केपी व्यंकटेश्वर राव को ADG तकनीकी सेवाएं पीएचक्यू का मिला अतिरिक्त प्रभार

ADG नारकोटिक्स केपी व्यंकटेश्वर राव को ADG तकनीकी सेवाएं पीएचक्यू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. IG EOW भोपाल सुशांत सक्सेना को IG इन्वेस्टिगेशन पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चैत्रा एन को आईजी SCRB और कुमार सौरभ को पुलिस महानिरीक्षक, SISF व पुलिस महानिरीक्षक, अजाक, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close