Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग (MP Tourism Department) अपने क्रिएटिव विज्ञापनों के लिए जाना जाता है. कुछ दिनों पहले ही एमपी टूरिज्म ने अपना नए एड (MP Tourism New TVC) को लॉन्च किया है. इस विज्ञापन को काफी पसंद किया जा रहा है. 12 दिन पहले जारी किए गए इस TVC को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के वार्षिक सम्मेलन में डिजिटल मीडिया एडवरटाइजिंग कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार मिला है.
पहले जानिए इस एड में क्या है?
मध्यप्रदेश पर्यटन (MP Tourism) द्वारा जारी किए गए नये TVC में गोंड पेंटिंग के जरिए प्रदेश के पर्यटन स्थलों और पात्रों को दर्शाया गया है. इसमें एक संगीतमय कहानी के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध जनजातीय कला और पर्य़टन स्थलों को प्रमुखता से दिखाया गया है. टूरिज्म बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया में इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि मध्यप्रदेश पर्यटन की यह फिल्म, आपको घर बैठे मन मोहने वाली यात्रा पर ले जाएगी. ''देश का दिल'' कहलाने वाले मध्यप्रदेश की माया देखने आपको बार-बार इस अद्भुत प्रदेश आना पड़ेगा. तो इस फिल्म को भी आप बार-बार देखिये और जल्द ही जीवन-भर की इस महाकाव्य यात्रा पर निकल पड़िये.
पेश है मध्यप्रदेश पर्यटन की यह फिल्म, जो आपको घर बैठे मन मोहने वाली यात्रा पर ले चलेगी।
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) September 19, 2023
''देश का दिल'' कहलाने वाले मध्यप्रदेश की माया देखने आपको बार-बार इस अद्भुत प्रदेश आना पड़ेगा। तो इस फिल्म को भी आप बार-बार देखिये और जल्द ही जीवन-भर की इस महाकाव्य यात्रा पर निकल पड़िये। pic.twitter.com/YAwk1kmKaX
We're thrilled to announce that #MadhyaPradeshTourism has secured the top spot in the Digital Media Advertisement category at the 38th IATO Convention in Aurangabad, Maharashtra!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) October 2, 2023
Our heartfelt thanks to all who supported us on this incredible journey!#AchievementUnlocked pic.twitter.com/Lrm0aYmmuS
इस उपलब्धि पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश के रमणीय पर्यटन स्थलों को देश-विदेश में प्रचारित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा रचनात्मक प्रयोग किये जाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें : बुरहानपुर से CM शिवराज लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे पांचवीं किस्त, अब मिलेंगे ₹1250