MP Top News Today: भिखारी मुक्त प्रदेश के लिए सख्त हुआ प्रशासन; सीएम यादव की कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले; एमपी के लिए आया खास रेल बजट

Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश से 4 फरवरी 2025, मंगलवार को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. इनमें सीएम यादव की कैबिनेट बैठक सबसे अहम रही. इसके अलावा, हरदा को CM मोहन ने 316 करोड़ रुपये की कई सौगात दी है. आइए आपको अन्य बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP Latest News: मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

MP Latest News Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए मंगलवार, 4 फरवरी का दिन बहुत अहम रहा. आज सीएम मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने जहां एक तरफ हरदा जिले को 316 करोड़ रुपये की कई सौगात दी, वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट में बैठक के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसके अलावा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि एमपी के लिए इस बार के बजट में 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक पास किए गए हैं. शिवपुरी (Shivpuri) की बेटी का चयन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए किया गया है. प्रदेश के लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इधर, इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के अभियान के तहत एक गाड़ी वाले का चालान कर दिया गया. इंदौर (Indore) से ही एक और बड़ी खबर सामने आई, जहां दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. आइए आपको प्रदेश की अन्य बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं.

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें :-

अश्विनी वैष्णव ने बताया-रेल बजट में मध्य प्रदेश को मिले 14,745 करोड़ रुपये 

यूनियन बजट 2025 के रेल बजट में मध्य प्रदेश को इस बार 14,745 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में रेलवे के विकास के लिए अधिक से अधिक निवेश पर जोर दिया गया है, जिससे रेलवे में काफी सुधार हुए हैं. 

Advertisement

शिवपुरी की बेटी का राष्ट्रीय पुरस्कार में चयन

शिवपुरी की नन्ही बेटी रागिनी ने मध्यप्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है. वह वीरगाथा परियोजना में चयनित हुई हैं और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र बालिका के रूप में उभर कर सामने आई हैं. उन्हें दिल्ली में 10 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया. 

Advertisement

CM मोहन ने हरदा को दी 316 करोड़ रुपये की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार, 4 फरवरी को हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छीपानेर स्थित चिचोटकुटी में 316 करोड़ 20 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया. इनमें 130.32 करोड़ रपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रुपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण हुआ. 

Advertisement

सेफ क्लिक के जरिए ऐसे किया जा लोगों को जागरुक

एमपी पुलिस के सायबर सुरक्षा अभियान "सेफ क्लिक अभियान 2025" के तहत धार पुलिस ने धार शहर में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया.

10 रुपये की भीख देने पर इंदौर में कार सवार के खिलाफ केस दर्ज

इंदौर में एक मंदिर के सामने बैठे भिखारी को 10 रुपये की भीख देने वाले एक अज्ञात कार सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और यह शहर में पखवाड़े भर के भीतर भिक्षावृत्ति के खिलाफ इस तरह की दूसरी कार्रवाई है. 

रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी

सीधी जिले में सोमवार को वर्दी का रौब दिखाते हुए एक पुलिसकर्मी ने एक सेवानिवृत्ति कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी खराब कर दी. वर्दी के रौब में थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्ति कर्मचारी को न केवल अपमानित किया, बल्कि जुलूस में शामिल डीजे संचालक के साथ मारपीट की और डीजे बजा रहे तीन लोगों को जेल भिजवा दिया.

इंदौर के दो बड़े स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

इंदौर जिले के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल और तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 

भिंड जिले में SDM और तहसीलदार वसूल रहे पैसा 

भिंड जिले में अवैध वसूली का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक ट्रक मालिक ने लहार SDM और तहसीलदार पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रक मालिक का कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर उनसे मोटी रकम ली गई.

नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंज उठा कूनो नेशनल पार्क

श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में दो नए चीतों का जन्म हुआ है. मादा चीता वीरा ने इन दो शावकों को मंगलवार को पार्क में जन्म दिया. इस खबर के सामने आने के बाद जिला समेत पूरे प्रदेश के लोगों के चेहरे पर मुस्कान है. 

ये भी पढ़ें :- PM Modi ने राहुल गांधी को जिस किताब को पढ़ने की दी है सलाह, जानिए- कितनी है उस पुस्तक की कीमत

जापान से लौटने के बाद सीएम यादव ने की कैबिनेट की बैठक

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने चार दिन के जापान दौरे से लौटने के तुरंत बाद उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ खास कैबिनेट बैठक की. इसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ड्रोन संवर्धन नीति और सेमीकंडक्टर पॉलिसी पर भी अहम फैसले लिए हैं.

ये भी पढ़ें :- Union Budget 2025: इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, बोले- विदेश नीति को समझना है तो पढ़ें ये किताब