विज्ञापन

New Cheetah Birth: नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंज उठा कूनो, एमपी के 'जंगल बुक' में जुड़े दो और शावक

New Cheetahs in Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में नए चीता शावकों की किलकारी एक बार फिर सुनने को मिली है. यहां मंगलवार को मादा चीता वीरा ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है. इस खुशी के माहौल में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है. 

New Cheetah Birth: नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंज उठा कूनो, एमपी के 'जंगल बुक' में जुड़े दो और शावक
Kuno National Park: मादा चीता ने दिया दो नए शावकों को जन्म

Cheetah Good News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में दो नए चीतों का जन्म हुआ है. मादा चीता वीरा ने इन दो शावकों को मंगलवार को पार्क में जन्म दिया. इस खबर के सामने आने के बाद जिला समेत पूरे प्रदेश के लोगों के चेहरे पर मुस्कान है. इस खुशी के पल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) भी शामिल हुए और उन्होंने शावकों की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं सामने रखी. 

सीएम यादव ने किया ट्वीट

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आज मादा चीता वीरा ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है. मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं.'  

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :- कुछ नहीं मिला तो बकरी चुरा गए चोर, 30 बकरियों पर हाथ साफ, अब CCTV फुटेज छान रही पुलिस

लगातार बढ़ रही चीतों की संख्या

कुनो नेशनल पार्क में फिर दो शावकों के जन्म के साथ ही पार्क में इनके कुनबे में विस्तार हुआ है. कुनो में मादा चीता वीरा ने दो नन्हे शावकों को जन्म दिया है. इनके जन्म के बाद अब पार्क में चीतों की संख्या 26 हो गई है. इसमें 12 बड़े चीते ओर 14 नन्हें शावक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- इंदौर के 2 बड़े स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने NDPS और IPS कराया खाली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close