Cheetah Good News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में दो नए चीतों का जन्म हुआ है. मादा चीता वीरा ने इन दो शावकों को मंगलवार को पार्क में जन्म दिया. इस खबर के सामने आने के बाद जिला समेत पूरे प्रदेश के लोगों के चेहरे पर मुस्कान है. इस खुशी के पल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) भी शामिल हुए और उन्होंने शावकों की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं सामने रखी.
नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो.. मध्यप्रदेश की 'जंगल बुक' में 2 चीता शावकों की दस्तक...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 4, 2025
मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म… pic.twitter.com/fCs01pIOtP
सीएम यादव ने किया ट्वीट
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आज मादा चीता वीरा ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है. मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं.'
ये भी पढ़ें :- कुछ नहीं मिला तो बकरी चुरा गए चोर, 30 बकरियों पर हाथ साफ, अब CCTV फुटेज छान रही पुलिस
लगातार बढ़ रही चीतों की संख्या
कुनो नेशनल पार्क में फिर दो शावकों के जन्म के साथ ही पार्क में इनके कुनबे में विस्तार हुआ है. कुनो में मादा चीता वीरा ने दो नन्हे शावकों को जन्म दिया है. इनके जन्म के बाद अब पार्क में चीतों की संख्या 26 हो गई है. इसमें 12 बड़े चीते ओर 14 नन्हें शावक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- इंदौर के 2 बड़े स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने NDPS और IPS कराया खाली