विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2025

भिंड जिले में SDM और तहसीलदार वसूल रहे पैसा ! ट्रक मालिक के आरोपों से मचा हड़कंप

MP News in Hindi : इस मामले को लेकर ट्रक मालिक ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दो पेज का शिकायती आवेदन दिया. उन्होंने SDM और तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

भिंड जिले में SDM और तहसीलदार वसूल रहे पैसा ! ट्रक मालिक के आरोपों से मचा हड़कंप
भिंड जिले में SDM और तहसीलदार वसूल रहे पैसा ! ट्रक मालिक के आरोपों से मचा हड़कंप

Corruption in MP : भिंड जिले में अवैध वसूली का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक ट्रक मालिक ने लहार SDM और तहसीलदार पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रक मालिक का कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर उनसे मोटी रकम ली गई. ट्रक मालिक ने बताया कि 24 जनवरी को लहार और दमोह में गिट्टी डस्ट से भरे उनके दो ट्रक पकड़े गए थे. मौके पर ट्रकों की रॉयल्टी के दस्तावेज दिखाने के बाद भी अधिकारियों ने उन्हें नहीं माना. इसके बाद दलाल के माध्यम से चार लाख रुपये की मांग की गई.

कैमरे में कैद हुआ लेनदेन

ट्रक मालिक ने आरोप लगाया कि चार लाख रुपये देने के बाद आधी रात को उनके ट्रक छोड़े गए. उन्होंने यह भी बताया कि रकम का भुगतान फोन-पे और नगद रूप से किया गया. ट्रक मालिक ने दलाल को नगद पैसे देने का पूरा वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड किया. इसके अलावा स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर नगद पैसे देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें : 

• अपने ही दफ्तर के चपरासी से घूस ! रंगे हाथों पकड़े जाने पर FIR दर्ज, जानें मामला

 4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी

• सूझ-बूझ से हुआ घूसखोरी का खुलासा, हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव ने हद कर दी

इस मामले को लेकर ट्रक मालिक ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दो पेज का शिकायती आवेदन दिया. उन्होंने SDM और तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की मांग की जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close