MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान CM मोहन यादव ने राज्य के विकास और जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन लिया. CM यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. इसके साथ ही, CM यादव ने प्रधानमंत्री को केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना (Betwa River Linking Project) के भूमिपूजन के लिए भी आमंत्रित किया.
CM यादव ने की PM मोदी से मुलाकात
डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शुरू करेगी. यह अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाना है.
आज दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सौजन्य भेंट की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 10, 2024
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।@narendramodi pic.twitter.com/rmtZ9ggx7Y
क्या बोले CM मोहन यादव ?
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर 2024 के बीच मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व आयोजित किया जाएगा. ये पर्व प्रदेश के विकास और जनहित के कामों पर आधारित होगा. प्रधानमंत्री के साथ यह मुलाकात प्रदेश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और केन-बेतवा प्रोजेक्ट जैसे बड़े कार्यक्रम प्रदेश को नई दिशा देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें :
BJP विधायक के बेटे की शादी में विदा हुई 61 दुल्हनें ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे