
Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में सड़क हादसा हो गया. यहां बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमनपुर घाटी में हुआ.
यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन लोग घायल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद सभी घायलों को लखनादौन और जबलपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी, लेकिन आज सुबह लगभग 4.45 बजे रमनपुर घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
अयोध्या से नागपुर जा रही थी बस, अनियंत्रित होकर पलटी
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बरगी थाना क्षेत्र के NH30 रमनपुर घाटी में हुई है. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी. इसी दौरान बरगी थाना क्षेत्र के NH30 रमनपुर घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना वाहन चालक को झपकी आने के कारण हुई.
25 घायल, सभी का इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: Sukma: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो ठिकानों पर दी दबिश, 9 बंदूक समेत ये सामग्री जब्त