
Action by Security Forces Against Naxalites: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के दो अलग-अलग ठिकानों पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने 9 भरमार बंदूक, बीजीएल सेल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद की. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई सुकमा जिले के मरकनगुड़ा और मेटागुड़ा के जंगलों में की है.

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
सुकमा जिले के मरकनगुड़ा व मेटागुड़ा के जंगल में सुरक्षाबलों ने दबिश दी. इस कार्रवाई में दोनों जगहों से नक्सलियों का भारी मात्रा में डंप सामान बरामद किया गया. दरअसल, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी माक्षा में विस्फोटक सामान छुपा कर रखा था.
नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ सेकंड वाहिनी, 203 वाहिनी कोबरा, सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी ने यह संयुक्त कार्रवाई की.

सुकमा में 2 नक्सली गिरफ्तार
बता दें कि सुकमा में सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं 13 मार्च को सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को राशन की आपूर्ति करने वाले मुचाकी सुरेश (28) और एक अन्य नक्सली पुनेम हिड़मा (25) को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कुंदेड़ गांव के जंगल से गिरफ्तार किया था.

नक्सली का सरेंडर कराने वाले परिवार को मिलेगा 50 हजार
छत्तीसगढ़ को मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त बनाने के लिए साय सरकार ने नक्सल आत्मसमर्पण नीति-2025 (CG Naxal Surrender Policy 2025) घोषित की है. इसके तहत समर्पण करने वाले नक्सलियों को जमीन व आवास के साथ स्वचलित हथियारों के लिए 5 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी. वहीं नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने वाले उनके स्वजन को भी 50 हजार की राशि दी जाएगी.