Bilaspur Rape Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बिलासपुर (Bilaspur) के सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा आवास पारा इलाके से सामने आई एक घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. जिस उम्र में बच्चे खेल-कूद और मासूम सपनों की दुनिया में होते हैं, उसी उम्र की एक 6 साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया. आरोपी 25 वर्षीय चंदू केवट ने न केवल कानून को चुनौती दी, बल्कि मानवता और सामाजिक मूल्यों को भी तार-तार कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची की नासमझी और भरोसे का फायदा उठाया. उसने उसे बेर खिलाने का लालच दिया और खेल-खेल में घर से दूर पास के एक सुनसान खेत तक ले गया. वहां, आरोपी ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया और बच्ची को गंभीर स्थिति में छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद आरोपी सामान्य व्यवहार करता रहा, ताकि किसी को शक न हो.
देर रात बिगड़ी बच्ची की हालत
घटना का खुलासा तब हुआ, जब रात में बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. दर्द और बेचैनी से जूझती बच्ची को देखकर परिजन घबरा गए. जब स्थिति गंभीर होती चली गई, तो परिवार ने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल इलाज शुरू किया. फिलहाल, बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है.
संवेदनशीलता को देखते हुए सक्रिय हुई पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस हरकत में आई, पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर जांच शुरू की और कुछ ही समय में आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया.
POCSO और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज
सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ की जा रही है, ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.
यह भी पढ़ें- Republic Day पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह के तिरंगा फहराने पर कांग्रेस का वार, पटवारी बोले- ये तो संविधान को चुनौती है
इस घटना के बाद पूरे लगरा आवास पारा में आक्रोश और डर का माहौल है,स्थानीय लोग आरोपी को कठोरतम सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी सोच को अंजाम देने की हिम्मत न कर सके.
यह भी पढ़ें- Satna News: पहले बुजुर्ग की आंख में डाला मिर्ची पाउडर, फिर चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ हमला