MP Sports Festival 2025: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के छत्रसाल स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आगाज ऐसे रंग में हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. कबड्डी मुकाबले के दौरान सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा अचानक मैदान में उतरे और बिना किसी खिलाड़ी को छुए ‘रेड' लगाकर वापस लौट आए. यह नजारा देखकर दर्शक भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए.
सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई. कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर खिलाड़ी, युवा और स्थानीय लोग शामिल हुए. शुभारंभ के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई.
सांसद और जिला अध्यक्ष ने भी दिखाया कौशल
महोत्सव के दौरान सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह भी खेल मैदान में पहुंचे. दोनों नेताओं ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद कबड्डी खेलकर खेल भावना का संदेश दिया. सांसद मिश्रा की हल्की-फुल्की ‘रेड' सबसे खास रही. भाजपा जिला अध्यक्ष ने रेड कर एक खिलाड़ी को आउट भी कर दिया.
ये भी पढ़ें- कार एक्सीडेंट में SDM घायल! स्कार्पियो ने कार को मारी टक्कर, इलाज के लिए जबलपुुर रेफर; आरोपी फरार
कई खेलों का हुआ प्रदर्शन
सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी के साथ तलवारबाज़ी और अन्य कई स्वदेशी खेलों का भी प्रदर्शन किया गया. बताया गया कि यह प्रतियोगिताएं ग्राम पंचायत और खंड स्तर पर आयोजित होंगी, जिनमें सैकड़ों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. अंतिम दौर जिला स्तर पर होगा.
स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने की बात
कबड्डी खेलने के बाद सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में ‘सांसद खेल महोत्सव' चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारा स्वदेशी खेल है और इसी कारण उन्होंने सांकेतिक रूप से मैदान में उतरकर इसका समर्थन किया. साथ ही उन्होंने स्वदेशी खेल, स्वदेशी भाषा और स्वदेशी परंपरा को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें- "नॉन परफॉर्मेंस लिस्ट में राहुल का नाम सबसे पहले हो": दिग्विजय पर तंज कसते हुए NDTV बोले विश्वास सारंग