विज्ञापन

"नॉन परफॉर्मेंस लिस्ट में राहुल का नाम सबसे पहले हो": दिग्विजय पर तंज कसते हुए NDTV बोले विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने NDTV के साथ खास बातचीत में भोपाल में सक्रिय ड्रग तस्करों, पकड़ी गई ड्रग फैक्ट्री और नकली करंसी के मामलों पर अपनी सरकार के कड़े रुख को दोहराया है. इसके साथ ही, उन्होंने बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नॉन-परफार्मेंस नेताओं की सूची बनासेने के कांग्रेस के प्रयास पर भी तंज कसते हुए कहा- इस सूची में राहुल गांधी का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए.

"नॉन परफॉर्मेंस लिस्ट में राहुल का नाम सबसे पहले हो": दिग्विजय पर तंज कसते हुए NDTV बोले विश्वास सारंग

Vishwas Sarang News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने NDTV के साथ खास बातचीत में भोपाल में सक्रिय ड्रग तस्करों, पकड़ी गई ड्रग फैक्ट्री और नकली करंसी के मामलों पर अपनी सरकार के कड़े रुख को दोहराया है. इसके साथ ही, उन्होंने बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नॉन-परफार्मेंस नेताओं की सूची बनासेने के कांग्रेस के प्रयास पर भी तंज कसते हुए कहा- इस सूची में राहुल गांधी का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए. NDTV संवाददाता निहारिका शर्मा ने उनसे तमाम मुद्दे पर बातचीत की...

ड्रग तस्करों और अवैध गतिविधियों पर सरकार सख्त

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और मध्यप्रदेश पुलिस को यह निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी तरह से अवैध गतिविधियों को राज्य में पांव न जमाने दे. सारंग ने दावा किया कि एमपी पुलिस ने ऐसे सभी लोगों को पकड़ा भी है, और उन्होंने आगे भी चेतावनी दी कि अगर ऐसे लोग आएंगे तो बिल्कुल पकड़े जाएंगे.

"बिहार के नतीजों पर दिग्विजय सिंह का बयान 'जनता का अपमान' है"

बिहार में NDA को मिले प्रचंड बहुमत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे" कहावत को कांग्रेस के नेता एक बार फिर चरितार्थ कर रहे हैं, क्योंकि बिहार की जनता ने अपने स्वविवेक से यह निर्णय लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की बुराई करते-करते कांग्रेस के नेता इलेक्शन कमीशन तक पहुंच जाते हैं और फिर सीधे जनता को गाली देने लग जाते हैं. सारंग ने इसे जनमत का मजाक उड़ाना बताया और कहा कि यही कांग्रेस के गर्त में जाने का सबसे बड़ा कारण बना है. उन्होंने जोर दिया कि लोकतंत्र में जनता जो निर्णय लेती है, उसे स्वीकार करना हर राजनीतिक दल का कर्त्तव्य है, इसलिए कांग्रेस को हार स्वीकार करनी चाहिए.

नॉन-परफार्मेंस सूची पर कटाक्ष, राहुल गांधी को बताया पहला नाम

कांग्रेस द्वारा नॉन-परफार्मेंस नेताओं की सूची बनाने के प्रयासों पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सच में नॉन-परफार्मेंस नेताओं की सूची बनाने लगेगी तो बहुत सारे नेता निकलेंगे, और सबसे पहला नाम तो राहुल गांधी का ही आएगा. उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि छोटे कार्यकर्ताओं पर चाबुक चलाने से अच्छा है कि अनुशासन अपने बड़े नेताओं पर लागू करे, और राहुल गांधी स्वयं अनुशासित एवं संयमित हों. उन्होंने कांग्रेस पर धर्म और जाति की आड़ लेकर देश में वैमनस्य फैलाने का भी आरोप लगाया.

राहुल गांधी की ट्रेनिंग को लेकर कसा तंज

राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग देने पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की नकल कर रही कांग्रेस को इसमें अक्ल भी लगानी चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी स्वयं आए थे मध्यप्रदेश ट्रेनिंग देने, उन्होंने क्या ट्रेनिंग दी? उन्होंने याद दिलाया कि जब बिहार में चुनाव चल रहा था तो राहुल गांधी जंगल सफारी के मजे ले रहे थे, और यहां आकर भी वह जंगल सफारी में जानवरों से मिल रहे थे. सारंग ने कांग्रेस की स्थिति को "बद से बत्तर" बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण करने से पहले नेताओं का प्रशिक्षण जरूरी है.

"'SIR' मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य है"

'SIR' (Special Identity Register) को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह विषय घुसपैठ और बांग्लादेशी या पाकिस्तानी नागरिकों से जुड़ा हुआ है, जिस पर जिम्मेदारी से ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है. उन्होंने साफ किया कि चुनाव आयोग का यह दायित्व है कि वोटर लिस्ट में कोई भी गलत नाम न हो, और कोई विदेशी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर रह रहा हो तो उसका नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में भी उनके पेट में दर्द होता है, जबकि SIR मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य है.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Vistaar: एमपी में मंत्रिमंडल फेरबदल की हलचल तेज, मंत्रियों के लिए रखे 4 पैरामीटर; विधायक भी समीक्षा दायरे में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close