MP PSC Exam Result 2019: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sihor) जिले के ग्राम टिटोरा में रहने वाले किसान परिवारका बेटा DSP के पद पर चयनित हो गया है. बेटे के DSP बनने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी लोग बेटे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सीहोर के टिटोरा में रहने वाले किसान परिवार का बेटा आशुतोष त्यागी महज 25 वर्ष की उम्र में DSP के पद पर चयनित हो गए हैं. आशुतोष त्यागी ने कहा कि उनके DSP बनने का पूरा श्रेय परिवार को जाता है. उनके दादा , पिता और चाचा ने कड़ी मेहनत करके उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया और उसी का सुखद प्रतिफल है कि आज वह DSP बन गए हैं.
अभी इस पद पर दे रहा है सेवा
आशुतोष ने बताया कि डेढ़ साल पहले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर भी उनका चयन हुआ था. इस पद पर वे सेवाएं दे रहे हैं. आशुतोष के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा ग्राम में ग्रहण करने के बाद सीहोर जिला मुख्यालय पर भी स्कूली शिक्षा की. उसके बाद बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के लिए इंदौर के कॉलेज में दाखिला लिया. परिवार की प्रेरणा से PSC की तैयारी लगातार करने लगे और आज DSP के पद पर चयनित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें Year Ender 2023: ये हैं इस वर्ष के चर्चित अफसर, अपनी सेवा से जीता दिल तो बग्घी पर बैठा लोगों ने किया विदा