MPPSC Exam 2019 Results : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने चार साल से अधर में लटकी MPPSC 2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम और चयन सूची जारी कर दी है. राज्य सेवा परीक्षा 2019 का जो परिणाम आया उसमें टॉप 10 (Top 10 Candidate) सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह बनाई है. मंगलवार देर रात घोषित परिणाम के मुताबिक प्रिया पाठक राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान पर रहीं और उप जिलाधिकारी (Deputy Collector) पद पर चयनित हुईं. डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में क्रमश: शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं.
ये रही डिप्टी कलेक्टर की मुख्य लिस्ट
OBC आरक्षण का पेंच
राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए मूलत: 571 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लम्बित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है, शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची इस मुकदमे में अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी. कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की गई है.
सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक ने एमपीपीएससी में किया टॉप
सतना के नागौद की है रहने वाली प्रिया पाठक के पिता कृष्ण शरण पाठक शासकीय स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं. प्रिया मध्यमवर्गी परिवार से हैं. प्रिया बचपन से ही पढ़ने में ब्रिलिएंट थी. वे लगातार एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी, इस मेहनत के बाद उसे सफलता मिली और उसने मध्य प्रदेश में टॉप किया है.
डीएसपी पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची
इस लिस्ट में पहला नाम रुचि जैन का है, दूसरा नाम ललित बैरागी का है, तीसरे स्थान पर हर्ष राठौर हैं. चौथे स्थान पर प्रतिमा जैन और 5वें नंबर पर आनंद कुमार राय हैं.
विस्तार से सभी सफल उम्मीदवारों की जानकारी के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाडली बहना योजना व चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें रहीं न्यूजमेकर