विज्ञापन

MP पुलिस का अवैध शराब पर एक्शन; झाबुआ व भोपाल में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

MP Police: मध्य प्रदेश में झाबुआ व भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा टीम को प्रशंसा पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है.

MP पुलिस का अवैध शराब पर एक्शन; झाबुआ व भोपाल में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त
MP पुलिस का अवैध शराब पर एक्शन; झाबुआ व भोपाल में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

Madhya Pradesh Police: अवैध शराब (Illegal Liquor) तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) को बड़ी सफलता मिली है. मध्यप्रदेश पुलिस की सतर्कता, तत्परता और आपसी सहयोग के चलते झाबुआ (Jhabua) व भोपाल (Bhopal) में भारी मात्रा में अवैध शराब (Illegal Liquor smuggling) जप्त की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ व भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है.

झाबुआ: इंदौर–अहमदाबाद हाईवे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

झाबुआ पुलिस ने इंदौर–अहमदाबाद हाईवे (NH-47) पर मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक टाटा ट्रक से 7470 लीटर अवैध शराब जब्त की है. ट्रक में शराब के ऊपर भूसा रखा हुआ था. साथ ही वाहन, भूसा, तिरपाल, मोबाइल आदि सामान जब्‍त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 63 लाख 35 हजार रूपए है. आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली झाबुआ में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा टीम को प्रशंसा पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है.

भोपाल: बैरागढ़ पुलिस द्वारा 70 पेटी शराब जप्त

भोपाल शहर में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में थाना बैरागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. एसीपी बैरागढ़ आदित्य राज सिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने 03 दिसंबर को रेल्वे स्टेशन फाटक क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर ठकोरिया के घर पर दबिश दी. आरोपी के घर से कुल 70 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 75 हजार रूपए है. आरोपी के विरुद्ध थाना बैरागढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है. इस प्रकार पुलिस ने इन कार्रवाहियों में कुल 1 करोड़ 66 लाख से अधिक शराब, वाहन एवं अन्‍य संपत्ति जब्‍त की है.

यह भी पढ़ें : RBI MPC Meeting 2025: सस्ते होंगे लोन; RBI गर्वनर ने ब्याज दर घटाने का किया ऐलान, EMI में आएगी कमी

यह भी पढ़ें : Skydiving in Ujjain: एडवेंचर हब बनता MP; टूरिज्म बोर्ड की पहल से महाकाल नगरी में हवाई रोमांच, ऐसे करें Booking

यह भी पढ़ें : Innovation: गणित की जटिलता हुई दूर; छत्तीसगढ़ के इस मैथ्स पार्क में खेल-खेल में सीख रहे Math Science

यह भी पढ़ें : Kuno के “वीरा” व उसके दो शावक अब खुले जंगल में; CM ने कहा- MP का चीता मुरैना से राजस्थान तक दौड़ लगाता है

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close