Kuno National Park Sheopur: अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर चीतों का घर कहे जाने वाले कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतो को बाड़े की कैद से खुले जंगल मे आजादी मिली है. अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बाड़े मे रह रहे तीन चीतों को खुले जंगल में आजादी की रफ्तार भरने के लिए रिलीज किया. रिलीज होते ही तीनों चीतो ने जंगल मे दौड़ लगाना शुरू कर दी. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जिन तीन चीतों को खुले जंगल की सेर करने के रिलीज किया उन्हें मादा चीता वीरा ओर उसके दो शावक शामिल है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर कूनो नेशनल पार्क, जिला श्योपुर में चीतों का पुनर्स्थापन @DrMohanYadav51@KunoNationalPrk #InternationalCheetahDay https://t.co/tyU1CzNyzG
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 4, 2025
प्रोजेक्ट चीता निरंतर सफलता के नए मापदंड स्थापित कर रहा : सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में “प्रोजेक्ट चीता” निरंतर सफलता के नए मापदंड स्थापित कर रहा है. आज कूनो (श्योपुर) में चीता “वीरा” और उसके दो शावकों को खुले जंगल में छोड़ा. यह गर्व का विषय है कि कूनो नेशनल पार्क तेजी से एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र के रूप में उभर रहा है. प्रोजेक्ट चीता ने जैव विविधता संरक्षण, रोजगार, स्थानीय विकास और पर्यावरण संतुलन, सभी क्षेत्र में नई ऊर्जा और गति प्रदान की है.
कूनो का चीता मुरैना से लेकर शिवपुरी तक दौड़ लगाता है और राजस्थान की धरती पर घूम-फिरकर लौट आता है।#InternationalCheetahDay pic.twitter.com/ISRKXWfz2p
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 4, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 3 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश को चीता परियोजना की सौगात मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितम्बर, 2022 को अपने जन्म-दिवस पर कूनो पालपुर में चीते छोड़कर प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी. नामीबिया से 8 चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था. वर्तमान में कूनो पालपुर और गाँधी सागर अभयारण्य में चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है.
प्रोजेक्ट चीता
पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बढ़ते चीतों के परिवार के साथ मध्यप्रदेश एशिया का गौरव बन गया है. प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर 3 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश को चीता परियोजना की सौगात मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितम्बर 2022 को अपने जन्म दिवस पर पहले पालपुर कूनो में चीते छोड़कर प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी. बेहतर वन्यजीव प्रबंधन के कारण चीतों के परिवारों में वृद्धि हो रही है. उल्लेखनीय है कि 'प्रोजेक्ट चीता को ‘इनोवेटिव इनिशिएटिव्स अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें : International Cheetah Day: 3 साल में चीतों की संख्या हुई 32; MP में सफल रहा प्रोजेक्ट चीता, CM-PM ने दी बधाई
यह भी पढ़ें : भोपाल में कश्मीर का अनुभव; झीलों की नगरी को मिली "शिकारा" की सौगात; CM ने दिखाई हरी झंड़ी
यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय ने सौंपी खुशियों की चाभी; बालौदा बाजार को मिली 194 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
यह भी पढ़ें : Sai Sarkar Ke 2 Saal: झूठे निकले वादे... साय सरकार के 2 साल पर कांग्रेस ने उठाए ये सवाल; कहा- BJP है धोखा