
Seoni 9 Policemen Suspended: मध्य प्रदेश में सिवनी पुलिस पर 1.45 करोड़ की लूट के आरोप लगे हैं. इस मामले में बंडोल टीआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पुलिस विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. फिलहाल निलंबित सभी कर्मचारियों को पुलिस लाइन सिवनी में लाइन अटैच किया गया है.
इन 9 पुलिसकर्मी निलंबित
- उप निरीक्षक अर्पित भैरम, थाना प्रभारी बंडोल, सिवनी
- प्रधान आरक्षक माखन (203), एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- प्रधान आरक्षक रविन्द्र उईके (447), रीडर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक जगदीश यादव (803), एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक योगेन्द्र चौरसिया (306), एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक चालक रितेश (582), ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
- आरक्षक नीरज राजपूत (750), थाना बंडोल, सिवनी
- आरक्षक केदार (610), गनमैन एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा
- आरक्षक सदाफल (85), गनमैन एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन सभी पर कर्तव्य में लापरवाही और संदिग्ध आचरण के आरोप लगाए गए हैं. दरअसल, मंगलवार की रात कटनी से नागपुर के लिए एक कारोबारी अपनी गाड़ी में हवाला के 1.45 करोड़ रुपये लेकर जा रहा था. बंडोल थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो गाड़ी को सीलादेही के पास रोका गया और 1.45 करोड़ बरामद कर लिए.

वरिष्ठ अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई न करने का आश्वासन देकर व्यापारी को जाने दिया और राशि का गबन कर लिया. दूसरे दिन जब व्यापारी वापस पहुंचा और कोतवाली में पूरी घटना की शिकायत दी तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
निलंबित पुलिसकर्मियों में बंडोल टीआई अर्पित भैरम, सीएसपी का रीडर रविंद्र उइके, ड्राइवर, दो गनर, सीएसपी कार्यालय में तैनात दो आरक्षक और बंडोल थाने का एक आरक्षक शामिल है. इस मामले में पुलिस विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों पर पर भी गाज गिर सकती है.