
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह (MP Oath Ceremony) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) भोपाल (Bhopal) स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में बुधवार, 13 दिसंबर को 12 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों पर
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विशाल डोम तैयार कराया जा रहा है. इसमें दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. विशाल मंच तैयार कराया जा रहा है, जहां दो दर्जन से अधिक आला नेता शामिल होंगे. यहां पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता भी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगी.
पीएम मोदी से अमित शाह तक... होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
हालांकि शपथ ग्रहण समारोह की चल रही तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान कार्यवाहक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा संगठन महामंत्री हितानंंद और विधायक रामेश्वर शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.
साधु संत को बैठने के लिए अलग से की जा रही व्यवस्था
कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि बैठक व्यवस्था को लेकर मंच बनाने और टेंट लगाने का काम चल रहा है, जो अतिथिगण आने वाले हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयारी की जा रही हैं. कार्यक्रम के दौरान 30 से 35 हज़ार लोग यहां पर रहेंगे और संख्या बढ़ भी सकती है. पूरे देश से साधु संत शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. उज्जैन से भी साधु संत कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे, जिनके बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़े: MP News: दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज सिंह बोले- 'कुछ मांगने के बजाय मैं मरना बेहतर समझूंगा'