विज्ञापन

किसानों ने तालाब में अर्धनग्न होकर क्यों किया प्रदर्शन? प्रशासन को लेकर कही ये बात

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाली तालाब में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो किसान जल समाधि लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

किसानों ने तालाब में अर्धनग्न होकर क्यों किया प्रदर्शन? प्रशासन को लेकर कही ये बात
किसानों ने तालाब में अर्धनग्न होकर क्यों किया प्रदर्शन? प्रशासन को लेकर कही ये बात

Tikamgarh News : टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के जतारा नगर में बना ऐतिहासिक मदन सागर तालाब का अस्तित्व खतरे में है. तालाब में पिछले कई सालों से जलभराव न होने और कचरे के ढेर जमा होने के चलते ये चंदेलकालीन तालाब धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है. इस स्थिति को सुधारने के लिए राम रतन दीक्षित ने किसानों के साथ मिलकर अर्धनग्न सत्याग्रह आंदोलन किया. राम रतन दीक्षित ने बताया कि तालाब के संरक्षण और जलभराव की मांग को लेकर किसानों और संगठन ने अब तक 11 बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की. तालाब में पानी की कमी और सफाई न होने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है.

तालाब की समस्या से किसान परेशान

बता दें कि राम रतन दीक्षित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रांतीय प्रमुख सचिव हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाली तालाब में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो किसान जल समाधि लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें : 

"मैं तो तुम्हें देख रहा हूँ.... " प्रिंसिपल की हरकत के बाद भड़की छात्रा ने दर्ज कराई FIR

प्रशासन ने नहीं उठाए कोई कदम

किसानों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारें खुद को किसान हितैषी बताती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. यदि तालाब में पानी नहीं होगा तो इलाके के किसानों के लिए खेती करना असंभव हो जाएगा. किसानों ने कई महीनों से ज्ञापन और शिकायतें दी हैं, लेकिन प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दमोह हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 9, परिजनों को सरकार से मिली आर्थिक मदद
किसानों ने तालाब में अर्धनग्न होकर क्यों किया प्रदर्शन? प्रशासन को लेकर कही ये बात
MP News in Hindi MP Today News Hindi News Latest News Burahanpur News Pregnant Lady Died in Private Hospital
Next Article
MP के अस्पतालों में क्यों हो रही लापरवाही ? बुरहानपुर में फिर एक गर्भवती की हुई मौत
Close