Madhya Pradesh News : ग्वालियर में कुछ माह पहले बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. सरपंच की मौत के बाद खाली हुए पद पर उपचुनाव हुआ, जिसमें मृतक की पत्नी नीतू ने जीत हासिल कर ली है. त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2023 के तहत हुए उपचुनाव (by-election) में ग्वालियर जिले (Gwalior District) की ग्राम पंचायत बन्हेरी में सरपंच पद पर नीतू विक्रम सिंह विजयी रही हैं.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाकिम सिंह रावत को 166 मतों से पराजित किया. रिटर्निंग अधिकारी (Returning Officer) एवं तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने नीतू विक्रम सिंह को विजयी होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया. बन्हेरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए डाले गए मतों की गणना (Counting) मंगलवार 9 जनवरी को जनपद पंचायत घाटीगाँव (बरई) के सभागार में की गई. ज्ञात हो बन्हेरी में गत 5 जनवरी को मतदान हुआ था.
ग्वालियर में हुई थी हत्या
ग्राम बन्हेरी के सरपंच विक्रम रावत की बीते 9 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाद में विक्रम रावत की हत्या के मुख्य आरोपी मुकेश रावत की गिरफ्तारी न होने से दुखी और नाराज होकर मृतक की साली ने जहर खा लिया था. बाद में उसकी भी मौत हो गई थी.
चुनाव में था तनाव का माहौल
विक्रम रावत के हत्या के बाद से तनाव और दहशत का माहौल था. हत्या के बाद यहां सरपंच समर्थकों ने विरोधी पक्ष के घरों में आग लगा दी थी. तभी से इस इलाके में दहशत और तनाव का माहौल था. यही वजह है कि उप चुनाव के दौरान वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
यह भी पढ़ें : Gujarat Vibrant Summit : अदाणी समूह 5 साल में 2 लाख करोड़ का निवेश करेगा, गौतम अदाणी ने क्या कहा? देखिए यहां