
MP Today News : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की दरियादिली एक बार फिर सामने आई है. भोपाल (Bhopal) में एक युवक को सड़क पर घायल देख शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और घायल युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि चिंता मत करो मामाजी आपके साथ हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला शुक्रवार की देर शाम को भोपाल का है, रविंद्र भवन के सामने एक बाइक चालक डिवाइडर से टकराकर गिर गया था. यहां से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी गुजर रहे थे. शिवराज ने देखा कि युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है. इसके तुरंत अपने काफिले को रुकवाया, गाड़ी से खुद नीचे उतर गए. घायल युवक को उठाया. इस दौरान सीएम को भी चोट लग गई थी, कपड़े खून से लथपथ हो गए. इन सबकी परवाह किए बगैर शिवराज ने घायल युवक की मदद की. उनसे कहने लगे कि भांजा आप चिंता मत करो मामाजी आपके साथ हैं.
ये भी पढ़ें MP Weather News : एक-दो दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना, जानिए कब से पड़ेगी तेज ठंड?
रविंद्र भवन के सामने एक बाइक चालक डिवाइडर से टकराकर गिर गया, तभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला इस दौरान वहां से गुजर रहा था ।
— धर्मयोद्धा 🔱 (@Apna_Bhaukaal) December 15, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवा कर वाहन चालक को अपनी टेल कार से अस्पताल पहुंचाया ।
घायल युवक भी बोल रहा था कि *मामा जी आप साथ हो न*… pic.twitter.com/NKdcfUmMk4
जुटी भीड़ ने बनाया वीडियो
पूर्व सीएम के रुके काफिले को देखकर लोगों की यहां भीड़ जुट गई. कई लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. जो कि सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इधर घायल युवक ने भी जब पूर्व सीएम को मदद करते देखा तो उसने भी कहा कि मामाजी आप मेरे साथ हैं न. घायल की मदद के लिए आगे आने पूर्व सीएम का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
पहले भी दिखाई है गंभीरता
यह पहला मौक़ा नहीं है जब पूर्व सीएम ने इस तरह की दरियादिली दिखाई है. इससे पहले भी प्रदेश में कई बार उन्होंने लोगों की मदद की है. यही वजह है कि प्रदेश के लोग उनके इस अंदाज को बहुत पसंद करते हैं. पूर्व सीएम के इसी अंदाज से इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मध्य प्रदेश में बम्पर जीत मिली है. हालांकि उन्हें इस बार मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें डिप्टी CM बनने के बाद रीवा विधानसभा पहुंचें राजेंद्र शुक्ला, नर्मदा नदी को लेकर जारी किए आदेश