विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: भिंड के शिक्षा विभाग में 1.23 करोड़ के घोटाले का खुलासा, आरोपी लेखपाल गिरफ्तार

Bhind News: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान भी जब्त किया है. पुलिस को इस मामले से जुड़े और भी आरोपियों की तलाश है.

Read Time: 3 min
MP News: भिंड के शिक्षा विभाग में 1.23 करोड़ के घोटाले का खुलासा, आरोपी लेखपाल गिरफ्तार
पुलिस अन्य आरोपियों की कर रही है तलाश

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) के शिक्षा विभाग में एचआरए (हाउस रेंट एरियर) में एक करोड़ 23 लाख के घोटाले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घोटाले का आरोप बबेडी संकुल के लेखापाल पर लगा था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी करके उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भी ले लिया है. पुलिस अन्य आरपियों की तलाश कर रही है.

आरोपी के पास से जब्त किए कई सामान

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान भी जब्त किया है. पुलिस को इस मामले से जुड़े और भी आरोपियों की तलाश है. इस मामले में खास बात यह रही की जब घोटाला उजागर हुआ, तो आरोपी लेखपाल ने 1 करोड़ 15 लाख रुपए जमा भी कर दिए थे.

शिक्षको के नाम से हाउस रेंट एरियर का फर्जी दस्तावेजों के आधार घोटाला

भिंड के जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर बबेडी गांव का शासकीय विद्यालय है. इस विद्यालय के संकुल के लेखपाल अंजन किशोर बाजपेयी ने पिछले पांच साल से अलग-अलग विद्यालय के ऐसे शिक्षकों जिनकी मौत हो चुकी थी या फिर उनका ट्रांसफर हो चुका था, ऐसे शिक्षको के नाम से उन्होंने रेंट एरियर का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बड़ा घोटाला किया था, जिसकी शिकायत चम्बल संभाग के संयुक्त संचालक के पास पहुची.

जांच टीम ने लेखपाल को पाया दोषी

संयुक्त संचालक ने इसकी जांच जिला शिक्षा अधिकारी हरभवन सिंह को सौंपी थी. जांच के बाद टीम ने पाया है कि पिछले साल 2018 से अब तक जिला में कोषालय भिंड में निर्माता के रुप में वे पदस्थ रहे. उन्होंने अपने और अपने परिवार के खाते में दूसरों के पैसे ट्रांसफर कर लिए. जिसके बाद इनके खिलाफ शासकीय धन के दुरुपयोग व गबन की धाराओं में केस दर्ज कराया था. अब इस मामले में सीएसपी अरुण ऊइके जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें Chhattisgarh CM: विष्णु देव साय को ही बीजेपी ने क्यों चुना सीएम, अजीत जोगी के बाद प्रदेश के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री

पुलिस ने आरोपी को यूपी के इटावा से किया गिरफ्तार

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस को आरोपियों की तलाशी के दौरान मुख्य आरोपी लेखपाल को पड़ोसी जिला इटावा से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड मांगा था. पूछताछ के दौरान आरोपी लेखापाल पुलिस को गबन किस तरह किया यह सब बताया है. साथ ही पुलिस ने वाजपेयी से उसकी पासबुक, एटीएम और उसके ऑफिस की अलमारी से इस घोटाले से जुड़े कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें Chhattisgarh CM: विष्णु देव साय को ही बीजेपी ने क्यों चुना सीएम, अजीत जोगी के बाद प्रदेश के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close