Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना ()Satna) से रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया है. सतना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वन कर्मी कुछ पैसे ले रहा है. ग्रामीण इस वनकर्मी पर पैसे वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है रहा है. ये वीडियो कब का है इसके बारे में फिलहाल पुष्टि नहीं हो पा रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि ये वीडियो दो- चार दिन ही पुराना है.
क्या ऊपर तक पहुंचता है पैसा?
जो शख्स वीडियो में दिखाई पड़ रहा है वो वन विभाग में बीट गार्ड है. ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया है कि ये पैसा ऊपर के अधिकारियों तक भी पहुंचता है. इस बारे में जब रेंजर से बात की तो उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया. साथ ही कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
'ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में ली रिश्वत
बताया जा रहा है कि उचेहरा के गोबराव कला में वन भूमि से लगी निजी आराजी 26/12 के रकवा 0.523 हेक्टेयर में ट्रैक्टर से जुताई चल रही थी. वन विभाग के अफसरों ने अपने मातहतों के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इसके बाद ट्रैक्टर छोड़ने के लिए पैसों की हुई डिमांड की गई. ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में पैसे लेते वन विभाग के कर्मी कैमरे में कैद हुए. जब वीडियो वायरल हुआ तो धमकी भी दी गई साथ ही पैसे लेने के बाद भी ट्रैक्टर छोड़ने से मना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें नरेंद्र मोदी कब तक बने रहेंगे पीएम? JP नड्डा ने कहा BJP के संविधान में उम्र को लेकर ये है व्यवस्था...