MP NEWS- मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में एक महिला का पीछा करने के आरोप में मंगलवार को एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. दो दिन पहले हुई घटना के बाद माणक चौक थाने से जुड़े कांस्टेबल दुर्गेश जाट के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. इंडस्ट्रियल एरिया थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत जाट के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.
महिला ने बताई आपबीती
दुकान में काम करने वाली महिला के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति उसका पीछा कर रहा था. 13 अक्टूबर को जब वह काम से लौट रही थी, तो उसने उसका पीछा भी किया. जब उसका भाई घर से बाहर देखने आया, तो वह भाग गया.
जब महिला शिकायत दर्ज कराने थाने गई, तो उसने उस व्यक्ति को वहां देखा और उसे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह एक पुलिसकर्मी है. जांच जारी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-तंदूरी रातें कर रही हैं आपकी सुबह खराब, बैन के बावजूद राजधानी में जारी है जहरीले धुंए का कारोबार