MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargon) जिले के सनावद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे किनारे बोरिंग कर रही बोरिंग मशीन में आग लग गई. आग के कारणों को पता नहीं चल सका है. बोरिंग मशीन (Boring Machine) में अचानक लगी आग लगने से लोग हैरान है..
शॉर्ट सर्किट से लगी आग!
खरगोन जिले के इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग पर सनावद के निकट ग्राम भानबरड़ में बोरिंग के दौरान एक बोरिंग मशीन वाहन में अचानक आग लग गई थी और वह धूं-धूकर जलने लगा. सूचना के बाद सनावद नगर पालिका के दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि भीषण गर्मी के चलते बोरिंग करते समय मशीन के गर्म होने के बाद शॉर्ट सर्किट होने के चलते वाहन में आग लगी होगी, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- देवी अहिल्या इन्दौर और ताइवान यूनिवर्सिटीज के बीच हुआ करार, सीएम मोहन बोले- खुलेंगे प्रगति के नए द्वार
आग को देख थम गए राहगीरों के कदम
ग्रामीणों के अनुसार इंदौर इच्छापुर मार्ग स्थित ग्राम भानबरड़ की पुलिया के पास बोरिंग मशीन में अज्ञात कारण से आग लगने से वाहन जलने लगा. दमकल वाहन चालक चंदर सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो बार प्रयास किया गया. इस दौरान अचानक हाईवे पर हुई घटना के बाद राहगीरों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई.
ये भी पढ़ें- किसानों के हित में CM मोहन का ऐलान, डिजिटल क्रॉप सर्वे जल्द करें शुरू, MSP के लिए कहा- 'थैंक यू मोदी जी'