Madhya Pradesh News : पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव (Chief Minister of Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav) प्रदेश के अलग-अगल अंचल में संभागीय समीक्षा कर रहे हैं. 3 जनवरी को जबलपुर में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) करने के बाद कल 4 जनवरी को सीएम ग्वालियर पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इंदौर के हुकुमचंद मिल की तर्ज पर सरकार जेसी मिल श्रमिकों के स्वत्वों का भुगतान भी करायेगी. सीएम ने इस बैठक में और क्या-क्या कहा आइए जानते हैं.
रोजगार को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
ग्वालियर में आयोजित हुई संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जरूरतमंदों को रोजगार (Employment) देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए पर्यटन (Tourism), वन (Forest), खनिज (Mining), उद्योग व सेवा (Industry and Service) क्षेत्र सहित सभी सेक्टर को शामिल कर रोजगार देने की कार्ययोजना बनाएं. सीएम ने कहा कि कार्ययोजना ऐसी हो जिससे हर सेक्टर से जरूरतमंदों को रोजगार मिले, इसकी जिलेवार तैयारी करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में बहुत से ऐसे सक्षम लोग मौजूद हैं जो थोड़े से प्रोत्साहन और सरकारी मदद से उद्यम स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि सक्षम लोगों से संवाद कर उन्हें रोजगार के अवसर पैदा करने व उद्यम खड़ा करने के लिये प्रेरित करें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संभाग स्तर पर वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित करने पर बल दिया.
जेसी मिल को लेकर क्या कहा?
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में यह कहा कि इंदौर के हुकुमचंद मिल की तर्ज पर सरकार जेसी मिल (JC Mill) श्रमिकों के स्वत्वों का भुगतान भी करायेगी. मुख्यमंत्री डॉ यादव और केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) को श्रमिकों (Mill Workers) की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये जल्द से जल्द कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
दलगत भावना से ऊपर उठकर सरकार करेगी काम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि हम सब मिलजुलकर विकास में प्रदेश को ऊंचाईयों पर पहुंचायेंगे. मतभिन्नता को विकास कार्यों के बीच आड़े नहीं आने दिया जायेगा. सरकार दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी के सुझावों को सम्मान देगी और अच्छे सुझावों पर अमल भी किया जायेगा.
सीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के कार्यों को विशेष अभियान चलाकर पूरा कराएं. उन्होंने कहा जो कार्य 80 प्रतिशत तक हो चुके हैं उन्हें पूर्ण कराएं. साथ ही जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं उन्हें आरंभ कराकर ऐसे क्षेत्रों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करें. आगामी गर्मी के मौसम में कहीं पर भी पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए.
रूकावटों को दूर करें : CM
मुख्यमंत्री ने दतिया जिले में मूर्तरूप ले रही रतनगढ़ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना को पूरा करने में आ रही रूकावट जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. वन विभाग (Forest Department) से संबंधित इस सिंचाई परियोजना की बाधा को दूर कराएं. उन्होंने ग्वालियर-भिण्ड फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को भी जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश की झांकी में दिखेगी आत्मनिर्भर नारी की झलक
यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर दिखेगा छत्तीसगढ़ का मुरिया दरबार, जानिए झांकी का विषय और डिजाइन